Home छत्तीसगढ़ राहुल गांधी की सजा पर बोले सीएम बघेल- कांग्रेस से डर गई...

राहुल गांधी की सजा पर बोले सीएम बघेल- कांग्रेस से डर गई है भाजपा, इसलिए कर रही है व्‍यक्तिगत कार्रवाई!

0

रायपुर। राहुल गांधी को गुजरात के सूरत की अदालत द्वारा दो साल की सजा देने पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, मीडिया को भी दबाने की कोशिश है, न्यायपालिका को प्रभावित करने की कोशिश है और राजनीतिक दल के लोगों पर इसी स्तर पर जाकर वो कार्रवाई कर रहे हैं।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, केंद्र की कार्रवाई से कांग्रेस डरेगी नहीं।भाजपा व्यक्तिगत तौर पर कार्रवाई कर रही है। इस साफ जाहिर होता है भाजपा कांग्रेस और राहुल गांधी से डर गई है।

राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। देश में कानून से बढ़कर कोई नहीं है। कोर्ट के इस फैसले से राहुल गांधी को सबक लेना चाहिए। कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने में लगी हुई है।

बतादें कि गुजरात की सूरत जिला अदालत ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 2019 में उनकी ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी को लेकर मानहानि के मामले में दोषी ठहराया। गांधी को आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराया गया। सूरत जिला अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा की सुनाई है। हालांकि कोर्ट ने सजा को 30 दिन के लिए सस्पेंड भी कर दिया है।