Home समाचार सलमान खान को मिली मौत की धमकी मामले में ब्रिटेन कनेक्शन का...

सलमान खान को मिली मौत की धमकी मामले में ब्रिटेन कनेक्शन का खुलासा, पिता सलीम खान की उड़ी नींद!

0

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को मिली मौत की धमकी मामले में एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले का कनेक्शन ब्रिटेन से जुड़े होने का खुलासा हुआ है।

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में खबर आई थी कि सलमान खान को एक ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। ईमेल के सोर्स की जांच करते हुए मुंबई पुलिस हरकत में आई। अब कहा जा रहा है कि ईमेल ब्रिटेन में एक मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है। पुलिस उस व्यक्ति का पता लगा रही है, जिसके नाम पर फोन नंबर दर्ज है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ सुपरस्टार को ई-मेल के जरिए धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। बांद्रा पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 506 (2), 120 (B) और 34 के तहत FIR दर्ज की गई थी। मुंबई में सलमान के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अभिनेता के लिए न केवल सुरक्षा बढ़ा दी गई है बल्कि प्रशंसकों को सलमान के घर के सामने भीड़ न लगाने के लिए कहा गया है।

ETimes की एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि धमकी के बीच कोलकाता में सलमान खान द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। यह भी बताया गया कि इस धमकी के बाद सलमान के पिता सलीम खान की नींद उड़ गई है। एक सूत्र ने ETimes को बताया कि सलमान धमकियों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, लेकिन उनके पिता सलीम हाल की घटनाओं से काफी परेशान हैं। सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई मुंबई पुलिस ने सलमान खान को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।

एक अधिकारी के मुताबिक, दो असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर (API) रैंक के अधिकारी और 8 से 10 कांस्टेबल 24 घंटे खान की सुरक्षा में शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, उपनगरीय बांद्रा में ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ में 57 वर्षीय अभिनेता के आवास-सह-कार्यालय के बाहर फैंस को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सलमान खान को पहले मुंबई पुलिस द्वारा ‘वाई प्लस’ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई थी। वह अपने निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ ‘बुलेट प्रूफ’ कार में यात्रा करते हैं।

अधिकारी ने बताया कि अब पुलिस ने अभिनेता की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त उपाय किए हैं। बांद्रा पुलिस ने खान के ऑफिस को कथित रूप से धमकी भरा ईमेल भेजने के लिए बिश्नोई, बरार सहित तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की। क्या लिखा था ई-मेल में? ई-मेल भेजने वाले ने लिखा है, “गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) सलमान खान से आमने-सामने बैठकर बात करना चाहता है।” बठिंडा जेल में बंद बिश्नोई और गोल्डी बरार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी है।यह ई-मेल हिंदी में लिखा था और इसमें कहा गया था कि लॉरेंस बिश्नोई की ओर से हाल में एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू को सालमान खान ने देख ही लिया होगा और अगर नहीं देखा है तो उन्हें देखना चाहिए। बता दें कि जून 2022 में भी एक अज्ञात शख्स ने सलमान खान को धमकी दी थी।