छत्तीसगढ़ में ईडी के छापामारी कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में ईडी छापा क्यों नहीं मारती लगता है वहां ईडी का ऑफिस ही नहीं है.
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इशारे पर सब किया जा रहा है. ईडी की कार्रवाई निष्पक्ष होनी चाहिए. अडानी के यहां ईडी कार्यवाही नही करती महादेव ऐप में कार्यवाही नहीं कर रहे हैं. सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों के नेताओं के भी नाम आ गए हैं इसलिए क्या अदानी ही भाजपा है?
बीजेपी नेताओं के आरोपों पर सीएम ने कहा कि किसानों की डिमांड पर घोषणा की गई है. भारतीय जनता पार्टी किसान विरोधी है. जनता सबक सिखाएगी.