Home समाचार Career Mantra ; भारतीय रुपये का दुनिया में बढ़ रहा दबदबा, इन...

Career Mantra ; भारतीय रुपये का दुनिया में बढ़ रहा दबदबा, इन देशों के साथ हुआ व्यापार समझौता!

0

भारत ने कुछ ही महीनों में 9 देशों के साथ रुपये में व्यापार करने का समझौता किया है. इन देशों में रूस, इजरायल जैसे बढ़े देश भी शामिल है. भारत ने रुपये में व्यापार करने के लिए मलेशिया म्यांमार, सिंगापुर देशों के साथ समझौता किया है.

वहीं कई देश भारत के साथ ट्रेड शेटलमेंट करने को लेकर बात कर रहे है. पिछले साल ही भारतीय रिजर्व बैंक ने वैश्विक बाजार में रुपये को बढ़ाने और डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए ट्रेड शेटलमेंट सिस्टम को शुरू किया था. दरअसल, रूस यूक्रेन युद्ध के बाद कई देशों को डॉलर में व्यापार करना मुश्किल हो रहा है.