Home प्रदेश Jharkhand Violence/ जमशेदपुर में हुई हिंसा पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताई नाराजगी,...

Jharkhand Violence/ जमशेदपुर में हुई हिंसा पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताई नाराजगी, बोले- ‘3 अप्रैल का करेंगे कार्रवाई’

0

Ram Navami Clash: झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में रामनवमी (Ram Navami) पर उपजे विवाद पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) का बयान आया है.

उन्होंने कहा, ‘जमशेदपुर के कुछ अधिकारियों ने हिंदू भावना को आघात पहुंचाने का जो कार्य किया है, उसे बिल्कुल बर्दास्त नहीं करेंगे. 3 अप्रैल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) जमशेदपुर आएंगे. तब मैं ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाई करने की मांग करूंगा. जमशेदपुर की जनता और रामभक्तों ने जिस संयम और श्रद्धा के साथ आज पूरे मामले में सहयोग किया है उसके लिए हृदय से आभार, जय श्री राम.’

जमशेदपुर में जिला प्रशासन और अखाड़ा समितियों के बीच अखाड़ा जुलूस को निकाले जाने को लेकर हुए विवाद पर अब झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कुछ अधिकारियों द्वारा ऐसी विषम परिस्थिति को अन्य आवश्यक रूप से पैदा कर दिया गया, जिसे संतुलित किया जा सकता था. जब टेलर और DJ को पकड़ा गया था, तभी मैंने अनुमंडल पदाधिकारियों से फोन करके कहा था कि बैठकर पूरे मामले को सुलझा लिया जाए, लेकिन कुछ अधिकारियों के हठधर्मिता के कारण ऐसा तनाव का माहौल पैदा कर दिया गया. इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री से बता चुका हूं और आगे भी इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री से बात करूंगा.

जुगसलाई में पथराव
जमशेदपुर पिछले कुछ दिनों से प्रशासन और अखाड़ा समितियों के बीच चल रहा डीजे और ट्रेलर विवाद थम गया था, लेकिन जुगसलाई में शुक्रवार को पथराव हुआ. इसके बाद दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. हालाकिं जिला प्रशासन के पहुंचने के बाद स्थिति काबू में है. उपद्रव की शुरुआत डीजे और टेलर के साथ रामनवमी का विसर्जन जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद हुई. जुगसलाई में लोगों ने जुलूस पर प्रतिबंध लगाने का विरोध करते हुए शुक्रवार की शाम को सबसे पहले बाटा चौक में हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके बाद रेलवे ब्रिज को जाम किया. इतना ही नहीं इसके बाद उपद्रवियों ने मेन रोड पर टायर जलाकर उसे जाम कर दिया और वहीं सड़क पर बैठ गए. बवाल की सूचना पाकर जमशेदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर वापस भेजा.

अब स्थिति काबू में
जैसे ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल से वापस जाने लगे उसके कुछ मिनट के बाद ही सूचना मिली की कि जुगसलाई ग्वाला बस्ती के आसपास पथराव शुरू हो गया है. इसके बाद सिटी एसपी जमशेदपुर और एसडीएम मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला. इस बवाल के पीछे का कारण अखाड़ा विसर्जन के दरमियान जमशेदपुर के डीवीसी क्षेत्र में बिजली न होने को माना जा रहा है. उपद्रवियों ने इसका फायदा उठाकर पथराव किया. इस पथराव में एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई . इस पूरी घटना क्रम में सिटी एसपी जमशेदपुर विजय शंकर ने बताया कि दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जिला प्रशासन के पहुंचने के बाद स्थिति काबू में है.