Home छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री मोदी ने महावीर जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं!

प्रधानमंत्री मोदी ने महावीर जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं!

0

चार अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को महावीर जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ”आज एक विशेष दिन है, जब हम भगवान महावीर की महान शिक्षाओं को याद करते हैं।

उन्होंने शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण का रास्ता दिखाया। उनसे प्रेरित होकर, हम हमेशा दूसरों की सेवा करें और गरीबों और पिछड़ों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं।”

महावीर जयंती 24वें और अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। जैन समुदाय के लिए महावीर जयंती का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है।