Home छत्तीसगढ़ महावीर जयंती के कार्यक्रम में शामिल ; डॉ. रमन ने किया अनेक...

महावीर जयंती के कार्यक्रम में शामिल ; डॉ. रमन ने किया अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन…

0

राजनांदगांव। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज महावीर जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए, इस अवसर पर जैन समाज के तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी शुभकामनाओ समेत जैन बंधुओ को प्रेरित किये |

मिडिया से बातचीत करते मिली जानकारी के अनुसार डॉ. रमन सिंह उदयाचल पहुचे, महावीर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात प्रस्थान कर वार्ड नं. 45 में उन्होंने भूमि पूजन और अनेक विकास कार्यो का लोकापर्ण किया |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात राजनांदगांव जिला के वासियों के साथ सुनी। इस दौरान शहर के कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे। पीएम मोदी की 98वीं कड़ी में दिए गए संदेश पर पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की अलग- अलग संस्कृति, विचारधारा और परंपराओं को लेकर संरक्षण की दिशा में काम कर रहे हैं। मौजूदा पीढ़ियों को देश की ऐतिहासिक गाथाओं के प्रति ज्ञानवर्धक बनाए रखने का भी प्रधानमंत्री का प्रयास है।

साथ ही उन्होंने कहा कि भारत अलग-अलग संस्कृति और धर्मों का देश है। साथ ही डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव में विधायक निधि से निर्मित वार्ड क्र. 48, वार्ड क्र. 28 और वार्ड क्र. 36 में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। तथा वार्ड क्र. 40 में सांसद व विधायक निधि से सीसी रोड, सांसद निधि से मंच निर्माण, शेड निर्माण समेत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर कहा कि सामुदायिक भवन के लोकार्पण से सामुदायिक आयोजनों में काफी सुविधा होगी। इसके अलावा उन्होंने आम लोगों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी जाना।