Home छत्तीसगढ़ Cg ; कवर्धा जिले में एक प्रेमी की भयानक घटना ...

Cg ; कवर्धा जिले में एक प्रेमी की भयानक घटना विस्फोटक से भरा होम थिएटर मौत को अंजाम !

0

CgMurderase: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका की शादी किसी और से होना इतना नागवार गुजरा कि उसने प्रेमिका के पति और उसके बड़े भाई को प्रेमिका की शादी में विस्फोटक से भरा होम थिएटर उपहारों के साथ रख दिया.

शादी के दूसरे दिन जैसे ही होम थिएटर चालू किया गया. उसमें भयानक विस्फोट हो गया. इस धमाके में दूल्हा और उसके बड़े भाई की मौत हो गई.

दुल्हन के प्रेमी ने रची थी मौत की साजिश

मामला छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बोड़ला विकासखंड के रेंगाखार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चमारी का है. खूनी साजिश रचने वाले आरोपी बालाघाट निवासी सरजू मरकाम को छग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हादसे दूल्हा-दूल्हे के भाई की मौत हो गई थी और परिवार के चार लोग घायल हुए थे. दुल्हन का प्रेमी और आरोपित सरजू बालाघाट जिले के बिरसा तहसील के ग्राम छपला का निवासी हैं. जिस पर पुलिस ने धारा 302, 307 भादवि और 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

होम थिएटर में लगाया था विस्फोटक

पुलिस के मुताबिक आरोपी सरजू मरकाम और अंजना गांव की ललिता मेरावी का प्रेम प्रसंग था. 30 मार्च को ललिता का विवाह छग के चमारी में रहने वाले हेमेंद्र सिंह मेरावी के साथ हो गया. इस शादी से नाराज सरजू ने ललिता को सबक सिखाने के लिए बालाघाट के बिरसा मंडई से एक होम थिएटर खरीदा और उसमें 250 ग्राम अमोनियम नाइट्रेट और करीब सवा किलो पेट्रोल मिला बारूद डाल दिया. इसके बाद उसने शादी समारोह में चोरी छिपे पहुंचकर मंडप में रखे उपहार के बीच होम थिएटर रख दिया.

जानिए क्या था पूरा मामला

31 मार्च को रिस्पेशन के बाद नवविवाहिता ललिता मायके चली गई. तीन अप्रैल को सुबह नवविवाहित हेमेंद्र व उसके स्वजन उपहार के मिले सामान देखने लगे. इसी दौरान उन्होंने होम थिएटर चालू किया, तभी उसमें जबरदस्त विस्फोट हो गया. धमाके की चपेट में आने से नवविवाहित हेमेंद्र ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि उसके बड़े राज कुमार जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई. इस हादसे में मृतक हेमेंद्र के रिश्तेदार भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें तीन वर्षीय मासूम भी शामिल हैं. पुलिस जानकारी के अनुसार, आरोपी सरजू बालाघाट में ही एक खदान में विस्फोट विभाग में सहायक कर्मचारी के रूप में वर्ष 2015 से काम कर रहा था.

पुलिस होम थिएटर के रेपर के जरिए कातिल तक पहुंची पुलिस

छत्तीसगढ़ की रेंगाखार पुलिस ने बिरसा बालाघाट पुलिस की मदद से इस सनसनीखेज मामले का मंगलवार को 36 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया. बिरसा थाना प्रभारी भारत नोटिया ने बताया कि रेंगाखार पुलिस मंगलवार को मंडई की उस दुकान तक पहुंची जहां से होम थिएटर खरीदा गया था. दरअसल होम थियेटर के डिब्बे में इस दुकान का रैपर लगा हुआ था.

छग पुलिस ने दुकान के संचालक अमर राहंगडाले का हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसमें संचालक द्वारा 30 मार्च को उसकी दुकान से सरजू नामक व्यक्ति द्वारा होम थिएटर खरीदने की बात बताई गई. छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए आरोपित सरजू को गिरफ्तार किया. जिसने खूनी साजिश की दिल दहला देने वाली कहानी बताई. एसपी डा. लाल उमेद सिंह ने रेंगाखार पुलिस को दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है.