Home छत्तीसगढ़ CgElection 2023 ; जगदलपुर विधानसभा सीट पर टिकट पाने की लगी होड़,...

CgElection 2023 ; जगदलपुर विधानसभा सीट पर टिकट पाने की लगी होड़, बीजेपी-कांग्रेस के दावेदारों की लंबी लिस्ट!

0

छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिरी महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी दावेदारी शुरू कर दी है.

एक तरफ जहां कांग्रेस के वर्तमान विधायक अपने-अपने विधानसभा में सक्रिय नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी के भी उम्मीदवार इन विधानसभा क्षेत्रों में विधायक और कांग्रेस की विफलता गिनाने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं. इस साल बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में भी कांटे की टक्कर होने का दावा किया जा रहा है. वहीं इन 12 विधानसभा सीटों में से एक मात्र सामान्य सीट और सबसे महत्वपूर्ण सीट कहे जाने वाले जगदलपुर विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट बीते 3 चुनाव के मुकाबले काफी लंबी हो गयी.

टिकट पाने की लगी होड़

सामान्य सीट होने की वजह से बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता चुनाव में दावेदारी कर अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सभी अपनी-अपनी दावेदारी के लिए लगातार संगठन के बड़े नेताओं से मुलाकात करने के साथ ही जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां ये कहा जा रहा है कि कांग्रेस अपने वर्तमान विधायकों के चेहरे नहीं बदलेगी तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के ही नेता मजबूती से अपनी दावेदारी के लिए विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर सरकार की उपलब्धि गिनाने में लगे हुए हैं. उन्हें उम्मीद है कि अगर जगदलपुर विधानसभा सीट में वर्तमान विधायक को दोबारा टिकट नहीं दिया जाता है तो जरूर उन्हें पार्टी उम्मीदवार बना सकती है.

वहीं बीजेपी के नेताओं में भी टिकट पाने की होड़ लगी हुई है. बीजेपी के भी सभी टिकट के दावेदार 4 सालों के बाद इस साल चुनाव को देखते हुए पूरी तरह से विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं और अलग-अलग दौरा कर रहे हैं. बीजेपी नेता केंद्र सरकार की उपलब्धि गिनाने के साथ-साथ कांग्रेस सरकार की विफलता को गिना रहे हैं.

दावेदारों के लिस्ट में ये नाम शामिल

बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में से एक मात्र सामान्य सीट जगदलपुर में हमेशा से ही बड़े नेताओं की नजर टिकी होती है. जगदलपुर विधानसभा मुख्यालय होने की वजह से यहां बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होती है. साल 2008 के विधानसभा चुनाव में जगदलपुर को सामान्य सीट किया गया. उसके बाद 2 चुनाव में लगातार बीजेपी के प्रत्याशी संतोष बाफना जगदलपुर के विधायक बने, जिसके बाद 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी रेखचंद जैन ने हराया. सामान्य सीट होने के बाद तीन बार हुए चुनाव में संतोष बाफना को बीजेपी ने 3 बार रेखचंद जैन को कांग्रेस पार्टी ने दो बार टिकट दिया.

इस बार माना जा रहा है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी से बड़ी संख्या में नेता दावेदारी कर रहे हैं. इनमें कांग्रेस से रेखचंद जैन जो की वर्तमान विधायक हैं, इसके अलावा राजीव शर्मा, मनीष शर्मा, मनोहर लुनिया, यशवर्धन राव ,जतिन जायसवाल दावेदारी कर रहे हैं. सामू कश्यप, सुशील मौर्य, मिथलेश स्वर्णकार, सफिरा साहू और कविता साहू भी दावेदारी पेश कर रही हैं. वहीं बीजेपी के उम्मीदवारों में संतोष बाफना, किरण देव, कमलचंद भंजदेव, श्रीनिवास राव मद्दी, संजय पांडे, योगेंद्र पांडे, संग्राम सिंह राणा, नरसिंह राव, अविनाश श्रीवास्तव और मनीष पारख शामिल हैं, जो टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं.

चुनाव से पहले सभी दावेदार हुए सक्रिय

बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार पूरी तरह से अपने आप को इस चुनाव के लिए तैयार कर रहे हैं और अपनी सक्रियता भी बढ़ा रहे हैं. इसके साथ ही संगठन के बड़े नेताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं. हालांकि इन नामों में से आखिर दोनों ही बड़ी पार्टी इस सीट से किसे अपना-अपना प्रत्याशी बनाती है. इसके लिए जगदलपुर वासियों को भी इस चुनाव का इंतजार है. इस एकमात्र सामान्य सीट में लगातार हर चुनाव में उम्मीदवारों की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है और सभी इस विधानसभा सीट से टिकट पाने की होड़ में लगे हुए हैं.