Home छत्तीसगढ़ Bemetara Violence ; छत्तीसगढ़ में दो समुदायों के बीच हिंसा और मौत...

Bemetara Violence ; छत्तीसगढ़ में दो समुदायों के बीच हिंसा और मौत से गरमाई सियासत, VHP ने 10 अप्रैल को दी बंद की चेतावनी…

0

Violence In Bemetara ; छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दो समुदायों में विवाद ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. बेमेतरा हिंसा 22 साल के भुनेश्वर साहू की हत्या पर विश्व हिंदू परिषद ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद करने की चेतावनी दी है.दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस सरकार जमकर हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाना चाहती है.

बेमेतरा हिंसा पर छत्तीसगढ़ में राजनीति शुरू

दरअसल बेमेतरा के बीरनपुर गांव में शनिवार को भारी बवाल मचा हुआ है. दो समुदाय के बीच हिंसा के बाद एक 22 साल के युवक की हत्या ने तुल पकड़ लिया है. बीजेपी के सांसद संतोष पाण्डेय ने इस हिंसा के पीछे लव जिहाद बताया है. उन्होंने कहा कि काफी समय से यहां लव जिहाद चल रहा है. लेकिन पुलिस ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया. अब बेमतरा हिंसा मामले में हिंदू संगठन सक्रिय हो गई है. विश्व हिंदू परिषद ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद करने की चेतावनी दी है. इसको लेकर आज दोपहर रायपुर में वीएचपी की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है.

बीजेपी ने कहा कांग्रेस छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाना चाहती है

बीरनपुर गांव में आज मृतक भुनेश्वर साहू का पीएम रिपोर्ट के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. लेकिन गांव में तनावपूर्ण हालत होने के कारण पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दी है. आस पास के जिलों के पुलिस फोर्स को गांव भर में तैनात किया गया है.

इस हिंसा के बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस को घेरने शुरू कर दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बयान जारी करते हुए कहा कि बेमेतरा में 22 वर्षीय युवक की हत्या हृदय विदारक घटना है. कांग्रेस राज में दरिंदगी की हदें पार हो रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा ”कुछ दिन पहले ही गौ मांस दिखाते हुए गाली -गलौच और धमकियां देते हुए एक वीडियो वायरल किया गया था. अब एक निर्दोष नौजवान की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई. कांग्रेस छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाना चाहती है प्रदेश का युवा बनने नही देगा. जनता कांग्रेस को जवाब देगी.”

सांप्रदायिकता की आग को भड़काने की कोशिश- कांग्रेस

बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बेमेतरा की घटना दुर्भाग्यजनक है. पुलिस ने हालत नियंत्रण में कर लिया है. लेकिन बीजेपी लाशों पर राजनीति करने वाली पार्टी है. सांप्रदायिकता की आग को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर स्तरहीन बायनबाजी करने का आरोप लगाया है. घटना दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हुआ था. इसपर राजनीति की जा रही है.

पुलिस ने अबतक 11 लोगों को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि शनिवार को बच्चों के झगड़े ने दो समुदाय के बीच खूनी संघर्ष शुरू कर दिया है. गांव में तनावपूर्ण हालत को देखते हुए साजा एसडीएम ने इस इलाके में धारा 144 लागू कर दिया है. इसके अलावा हत्या के आरोप में 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें निजामुद्दीन, रशीद खान, मुख्तार खान, अकबर खान, अब्दुल खान, नवाब खान, अयूब खान, शफीक मोहम्मद, बशीर खान, जलील खान और जनाब खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.