Home छत्तीसगढ़ Sukma ; नक्सलियों ने व्यापारियों को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, एक...

Sukma ; नक्सलियों ने व्यापारियों को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, एक की मौत, दो गंभीर, बाइकें भी छीनी!

0

Naxalites Kill Traders छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों का तांडव बीते कुछ दिनों से जारी है, कुछ ही सप्ताह पहले जिस इलाके में नक्सलियों ने एक सरकारी वाहन में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था उसी इलाके में दोरनापाल के रहने वाले तीन व्यापारियों की नक्सलियों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी है, जिसमें एक व्यापारी की मौत हो गई है, जबकि अन्य दो व्यापारियों की हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के पालमड़गु इलाके में नक्सलियों ने बाइक में सवार तीनों व्यापारियों को बुरी तरह से पीटा और उसके बाद उन्हें वहीं पर अकेला छोड़ उनकी मोटरसाइकिल अपने साथ ले गए, जैसे तैसे इस इलाके से निकल घायल तीनों व्यापारी मुख्य सड़क पर पहुंचे और कुछ लोगों की सहायता से दोरनापाल पहुंचे जहां नक्सलियों के डंडे से बुरी तरह से घायल प्रदीप बघेल नाम के व्यापारी की मौत हो गई, जबकि अन्य दो व्यापारी गोपाल बघेल और प्रधान सोनानी को दोरनापाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है, हालांकि नक्सलियों ने इन व्यापारियों की पिटाई क्योंकि इसका खुलासा अब तक नक्सलियों ने नहीं किया है, वहीं अन्य दोनों ही घायल व्यापारी कुछ बोल पाने के हालत में नहीं है.

जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम

दोरनापाल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोरनापाल के ही रहने वाले प्रदीप बघेल, गोपाल बघेल और प्रधान सोनानी शनिवार की दोपहर दोरनापाल से करीब 50 किलोमीटर दूर पालमड़गु इलाके में निकले हुए थे इन व्यापारियों के द्वारा ग्रामीणों से वनोपज लिया जाता है जिसमें कोदो, कुटकी, रागी, महुआ ,ईमली शामिल है, इसके बदले व्यापारियों के द्वारा ग्रामीणों को राशन दिया जाता है. लंबे समय से इस इलाके के कई व्यापारी यह काम करते आ रहे हैं, शनिवार शाम को भी जब व्यापारी वनोपज लेकर वापस लौट रहे थे.

इसी दौरान पालमड़गु के जंगलों में नक्सलियों ने बाइक सवार तीनों व्यापारियों को रुकवाया और उनसे बुरी तरह से मारपीट की, तीनों ही व्यापारियों की डंडों से पिटाई की और प्रदीप बघेल नाम के व्यापारी को बुरी तरह से नक्सलियों ने पीटा, जिसके बाद उनका मोटरसाइकिल भी नक्सलियों ने ज़ब्त कर लिया, और वनोपज भी छीन लिए तीनों की घायल व्यापारी जैसे तैसे सड़क तक पहुंचे और उसके बाद पास में ही मौजूद अपने रिश्तेदार के घर पहुंच उनको घटना की जानकारी दी.

रिश्तेदारों ने तीनों घायलों को दोरनापाल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज शुरू होने के कुछ घण्टो बाद ही प्रदीप बघेल की मौत हो गई ,डॉक्टरों के मुताबिक गोपाल बघेल और प्रधान सोनानी को शरीर में काफी गंभीर चोटे आई है इनका इलाज जारी है…

अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले में दोरनापाल थाना के प्रभारी का कहना है कि घटना के बाद रविवार को सुबह पुलिस की टीम भी मौके पर रवाना की गई और लगातार उस इलाके में गश्ती भी जारी है, वहीं आसपास के ग्रामीण से भी पूछताछ की जा रही है, हालांकि घायल अवस्था में होने की वजह से दोनों ही व्यापारी से ज्यादा पूछताछ नहीं हुई है, उनके सेहत में सुधार होने के बाद घटना को लेकर पूरी तरह से पूछताछ की जाएगी, फिलहाल अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटनास्थल में लगातार सर्चिंग बढ़ा दी गई है.