Home छत्तीसगढ़ CG में शराब पर सियासतः शराब घोटाले को लेकर BJP देगी महाधरना

CG में शराब पर सियासतः शराब घोटाले को लेकर BJP देगी महाधरना

0

साव बोले- सड़क से लेकर सदन तक लेकर जाएंगे

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर बीजेपी 9 मई मंगलवार को महाधरना देगी। इस मुद्दे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, जिले स्तर पर प्रदर्शन करेंगे, साथ ही सड़क से लेकर सदन तक इस मामले को ले जाने की बात कही आगे अरुण साव ने कहा, छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को लूटने का काम राज्य सरकार कर रही है। शराबबंदी से सरकार मुकर रही है,इतनी बड़ी अवैध कमाई हो रही है इसलिए यहां शराबबंदी नहीं हो रही आगे साव ने कहा, 10 जनपथ का खजाना छत्तीसगढ़ से भरा जा रहा है, देश का अनोखा प्रदेश जहां 2000 करोड़ का शराब घोटाला हुआ है, 800 दुकानों में कच्ची शराब बेची गई है जनता समझ रही है असली मास्टर कौन है? प्रदेश में अवैध तरीके से शराब बेचा जाता था। छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को लूटने का काम राज्य सरकार कर रही है। साव ने आगे कहा, भ्रष्टाचार में विशेषज्ञ हो गए हैं, झारखण्ड़ की सरकार यहां आती है, 3 करोड़ का पेमेंट करती है, पता नहीं चलता।