Home छत्तीसगढ़ भेंट-मुलाकात के तहत 83 विधानसभा का दौरा पूरा

भेंट-मुलाकात के तहत 83 विधानसभा का दौरा पूरा

0

चंदेल ने पूछा- जनता को फायदा क्या हो रहा है ?

The Kerala Story पर कही ये बात

रायपुर (विश्व परिवार)। भेंट मुलाकात के तहत 83 विधानसभा पूरा होने पर चंदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात में निकले हैं, लेकिन उसमे परिणाम क्या आ रहा है ? जनता को फायदा क्या हो रहा है ? 5 महीने बाद अचार संहिता लग जाएगी।  वर्ष 21-22 के बजट में जो प्रावधान था उसके काम हुए नहीं हैं. मुख्यमंत्री को जनता से संवाद करना चाहिए, अच्छी बात है लेकिन जो वादा करके आ रहे हैं, कैसे पूरा करेंगे, इसके लिए पैसा कहां से आएगा? सरकार के पास पैसा नहीं है। 

आदिवासी समाज के बाद अब ईसाई समाज के चुनाव लड़ने पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव कोई भी लड़ सकता है. प्रजातंत्र में सबको अधिकार है ।  चुनाव लड़ेंगे तो स्वागत है, वहीं कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के दौरे और बैठकों पर चंदेल ने कहा कि मुझे लगता है कि ये घोटाले की लपटें उठी हुई है, इसकी जानकारी लेंगी, चुनाव की समीक्षा बाद में होंगी। 

द केरल स्टोरी को लेकर कही ये बात

द केरला स्टोरी (The Kerala Story) देखने को लेकर उन्होंने कहा कि ‘हम जाएंगे, हमारी टीम जाएगी.’ मुख्यमंत्री अपने लोगों को दिखाएं, हमने अपने साथियों को निमंत्रण दिया है, प्रेरणा देने वाली फिल्म है, देखने जाएंगे. कर्मचारी वर्ग के प्रदर्शन को लेकर नारायण चंदेल ने कहा कि सबके मन में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है, किसी से नियमितिककरण का वादा किया, किसी को कुछ वादा किया, पूरा नहीं किया है, बहुत से कर्मचारी संगठन हड़ताल में जाने वाले हैं, पटवारी संघ भी हड़ताल में जाने वाला हैं।  उसके डेलिगेशन से बात करना चाहिए।  सरकार को बात करना चाहिए, अभी और भी कर्मचारी प्रदर्शन करने वाले हैं।