Home धर्म - ज्योतिष पुलक पर्व 53 वां अवतरण दिवस महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न

पुलक पर्व 53 वां अवतरण दिवस महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न

0

जयपुर (विश्व परिवार)। भारत गौरव आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज के  53 वें अवतरण दिवस के अवसर पर पुलक मंच परिवार गायत्री नगर ने श्री आदिनाथ जैन रिलीफ ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री आदिनाथ धर्मार्थ चिकित्सा केंद्र  में  एक वोल्टास का वाटर कूलर ,एक व्हील चेयर ,एवं वाकर  प्रदत्त किया गया । इस अवसर पर ट्रस्ट के महामंत्री अनिल टोंग्या,प्रभारी सुरेश लुहाडिया,प्रदीप बाकलीवाल,डॉ श्री सुरेश जी बोहरा के अतिरिक्त पुलक मंच परिवार की राष्ट्रीय महामंत्री बीना टोंग्या,अध्यक्ष  मंजू जैन सेवा वाली, अनिल झाँझरी कार्याध्यक्ष ,महामंत्री रेखा झाँझरी,व महावीर जी सोनी, कोषाध्यक्ष श्री सुरेश जैन,अनिता जी बड़जात्या , अमित काला,निर्मल जी उषा जी सेठी,दौलत जी विमला जी जैन ,रमेश काला एवं कार्यक्रम के संयोजक  सीमा,अशोक पटौदी, गुड्डी पाटनी,राज लुहाड़िया,व अन्य सदस्यों के अतिरिक्त जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री उदयभान जैन व जैन मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री कैलाश जी छाबड़ा एवं उपाध्यक्ष श्री अरुण जी शाह,संतोष जी गंगवाल उपस्थित रहे। पुलक मंच परिवार के सदस्यों द्वारा *राशन के करीव 40 किट गरीबों को बांटें गये ।