Home शिक्षा रामगंज मंडी के सार्थक विनायका ने अमेरिका की वर्जिनिया टेक यूनिवर्सिटी से...

रामगंज मंडी के सार्थक विनायका ने अमेरिका की वर्जिनिया टेक यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ कंप्यूटर साइंस की डिग्री को हासिल कर नाम रोशन किया

0

रामगंजमंडी (विश्व परिवार)। रामगंजमंडी नगर के मनीष प्रियंका विनायका के पुत्र श्री सार्थक विनायका ने अमेरिका की वर्जिनिया टेक यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ कंप्यूटर साइंस की डिग्री को हासिल कर परिवार एवं रामगंजमंडी का नाम रोशन किया । सफलता के बाद उन्हें फोन पर भारत से भी बधाई देने वालों का ताता सा लग गया सार्थक ने इसका श्रेय प्रभु शांतिनाथ भगवान एवं अपने दादा प्रकाश विनायका, अपने माता पिता मनीष प्रियंका विनायका को दिया। जब मंजिल पाना होता है तो क्या विदेश क्या देश कुछ मायने नहीं रखती। नेक इरादे रखने वाले अपनी मंजिल को पा लेते हैं, उसके आगे उम्र सीमा कुछ नहीं होती। महज 23 वर्ष की उम्र में यह मुकाम सार्थक ने पाया है। उन्होंने 22 अगस्त 2021 से 10 मई 2023 तक इस यूनिवर्सिटी में अध्यन कर के इस सफलता को पाया। विदेश में उन्हें अपने बड़े पापा बड़ी मम्मी राजेश मनु विनायका का पूरा संबल मिला। आज विनायका परिवार सार्थक के मेहनत के प्रतिफल पर बहुत खुश है। विदेश में रहकर सार्थक ने अपने नाम को सार्थक करते हुए रामगंजमंडी को,भारतवर्ष को, एवं जैन समाज को गौरवान्वित किया।