Home छत्तीसगढ़ नेताप्रतिपक्ष के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल पंहुचा मठपुरैना, अवैध कब्जों पर...

नेताप्रतिपक्ष के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल पंहुचा मठपुरैना, अवैध कब्जों पर प्रारंभ हुई कार्यवाही

0

रायपुर (विश्व परिवार)। शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड 63 के पार्षद चंद्रपाल धनकर को जब अपने मठपुरैना क्षेत्र स्थित गोडाउन में उनके परिवार के सदस्यों के साथ देवार एवम अन्य नशेड़ी व्यक्तियों द्वारा मारपीट की जानकारी मिली तो मौके पर वह भी पंहुचे जहां देवार डेरे में रहने वाले नशेड़ीयो ने उन पर  भी हमला बोल दिया इस दौरान 35 से 40 नशेड़ी धारदार हथियार के साथ वहां पर उपस्थित थे जो उन पर टूट पड़े।वहां उपस्थित लोग एवं उनके परिवार जनों ने उनकी जान बचाई । उक्त घटना की जानकारी जैसे ही  नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे जी एवम उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा जी को प्राप्त हुई तत्काल मामले की गंभीरता को समझते हुए पार्षद दल के साथ नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी जी ,महापौर एजाज ढेबर जी से संपर्क कर तत्काल देवार डेरा को हटाने की मांग की गई विषय की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्यवाही  करते हुए अवैध कब्जों पर कार्यवाही तत्काल प्रारंभ हुई।

नेता प्रतिपक्ष मीनल जी ने थाना प्रभारी राजेश चौधरी जी से कहा कि जब गुंडा तत्व  नशेडियो से पार्षद सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा की तो कल्पना भी नहीं कर सकते आखिर कैसे थाने से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर यह अवैध कब्जा,नशे का कारोबार,और हत्या की साजिश जैसे अपराध फल फूल रहें है। मठपुरैना में अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही प्रारंभ करवा कर भाजपा पार्षद दल नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे जी के नेतृत्व में  पार्षद चंद्रपाल धनगर जी के निवास पर उनको आयी गंभीर चोट एवम उनके स्वास्थ को जानने पंहुचा। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी जी,मृत्युंजय दुबे जी, विनोद अग्रवाल जी, रजयंत ध्रुव जी, सुशीला धींवर जी राजेश ठाकुर जी ,सुनील चंद्राकर जी ,सरिता वर्मा जी,राम प्रजापति जी ,रोहित साहू जी ,भोला साहू जी,  दीपक जयसवाल जी, नंद किशोर साहू जी ,जय मोहन साहू जी, गोपेश साहू जी, गज्जू साहू जी ,मुकेश कंदोई जी ,उपस्थित रहे।