Home छत्तीसगढ़ विधायक जुनेजा पार्षद शीतल बोगा एवं एल्डरमैन सुनील छतवानी ने किया 1.5...

विधायक जुनेजा पार्षद शीतल बोगा एवं एल्डरमैन सुनील छतवानी ने किया 1.5 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन

0

रायपुर (विश्व परिवार)। उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा अपने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए सदैव सक्रिय रहते है श्री जुनेजा ने क्षेत्र के गुरुघासीदास वार्ड के काशीराम नगर  में वार्ड पार्षद शीतल कुलदीप बोगा ,एल्डरमैन सुनील छतवानी एवम क्षेत्रवासियों के साथ 1.5 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया एक करोड़ 16लाख रु की लागत से काशीराम क्लस्टर कॉलोनी में पेवर्ष ब्लॉक कर समतलीकरण कार्य 19.60लाख, 19.50 लाख के चेंबर कवर,16.85 लाख के पाइप लाइन एवम अन्य कार्य,गलियों में 19.10लाख के सीसी रोड निर्माण कार्य,19.90 लाख सीवर लाइन मरम्मत कार्य,7लाख के उत्कल भवन के चारो ओर बाउंड्री वॉल एवम बढ़ते कदम संस्था द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग क्लासेस के बच्चो के लिए शौचालय निर्माण कार्य का विधिवत् पूजन कर श्रीफल तोड़कर भूमिपूजन किया क्षेत्र ने  क्षेत्र में निगम द्वारा बने सर्वेंट क्वार्टर एवम आवासीय घरों के जर्जर होने की सूचना दी जिस पर निगम आयुक्त को सूचित कर अप्रिय घटनाओं से बचने उचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया नव निर्माण आंगनवाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी  कार्यकर्ता द्वारा विद्युत कनेक्शन न होने के कारण दूसरी जगह केंद्र संचालन होने की सूचना दी जिस पर श्री जुनेजा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला एवम बाल विकास विभाग के जिलाधिकारी को व्यवस्था करने के निर्देश दिए क्षेत्रवासियो  ने क्षेत्र विकास कार्यों के लिए विधायक कुलदीप जुनेजा को आभार एवम धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर पार्षद शीतल कुलदीप बोगा,एल्डरमैन सुनील छतवानी,सुशीला ढिढी,दीपा बग्गा,सनासा परवीन,रानू कुर्रे,विकास ठाकुर ,अनिता बंजारे,कुंदन कन्नौजे,अनिल वाधवानी,जित्तू बारले,अमर बजाज,सुनीता राव,कलिता बर्वे,सविता सेवदकर,गीताबर्वे,मीना बिझोर,अंजू साहू,संगीता जगने,किरण बिंझोर,लक्ष्मी कन्नोजे सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।