Home धर्म - ज्योतिष पुलक पर्व पर भगवान पारसनाथ विघ्न हरण विधान संपन्न

पुलक पर्व पर भगवान पारसनाथ विघ्न हरण विधान संपन्न

0

जयपुर (विश्व परिवार)। परम पूज्य आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज के 53 वें अवतरण दिवस पर पुलक मंच परिवार महारानी फार्म गायत्री नगर द्वारा श्री दिगम्बर जैन मंदिर महारानी फार्म, गायत्री नगर  में पंडित प्रदुम्न शास्त्री जी के निर्देशन में विघ्न हरण पार्श्वनाथ विधान के साथ ही आचार्य श्री पुलक सागर जी गुरुदेव की पूजा की गई ,जिसमें श्री संतोष जी कांता जी बासको वाले सौधर्म इंद्र बने । इस विधान में राष्ट्रीय महामंत्री बीना टोंग्या ,संरक्षक अनिल टोंग्या ,अध्यक्ष मंजू सेवा वाली,महामंत्री रेखा झाँझरी,महावीर सोनी,कोषाध्यक्ष सुरेश जैन,सीमा पाटोदी, धार्मिकमंत्री अनिता बड़जात्या, दौलत जी विमला जी,निर्मल जी उषा सेठी,गुड्डी पाटनी,राज लुहाड़िया, मंजू गंगवाल राजकुमारी ,राकेश पाटोदी  रश्मि तोतुका एवं जैन पत्रकार महा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन बडजात्या सहित लगभग 125 मंच एवं समाज के सदस्यों ने बैठ कर धार्मिक लाभ उठाया ।