Home धर्म - ज्योतिष बच्चे – बच्चियों को कार नहीं संस्कार अवश्य दें – श्राविका शिरोमणि...

बच्चे – बच्चियों को कार नहीं संस्कार अवश्य दें – श्राविका शिरोमणि सुशीला पाटनी 

0

जयपुर (विश्व परिवार)। संस्कार शिक्षण शिविर का उदघाटन पद्मावती कॉलोनी ए स्थित नवनिर्मित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में श्राविका शिरोमणि श्रीमती सुशीला  पाटनी द्वारा श्रमण संस्कृति संस्थान के सहयोग द्वारा श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला अंचल राजस्थान के संस्कार शिक्षण शिविर का दीप प्रज्वलन और संत शिरोमणि आचार्य विद्या सागर महाराज का चित्र अनावरण कर शुभारंभ किया गया । श्रीमती सुशीला पाटनी के जन्म दिवस  के शुभ अवसर पर समस्त गणमान्य उपस्थित सधर्मी बंधुओं और श्री शांतिवीर दिगंबर जैन अहिंसा ट्रस्ट द्वारा श्रीमती सुशीला पाटनी का माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ा कर हार्दिक अभिनंदन किया गया । इस पुनीत अवसर पर श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राजस्थान अंचल अध्यक्षा श्रीमती शालिनी बाकलीवाल की गौरवमयी उपस्थिति रही ।

श्रीमती सुशीला पाटनी ने अपने संबोधन में समाज में वयस्क होती बच्चियों के सुदृढ़ भविष्य निर्माण हेतु उनकी माताओं से अपनी बच्चियों को सही दिशा देने का संदेश दिया । उन्होंने कहा कि आज धर्म -अधर्म का ज्ञान लुप्त होता जा रहा है।आजके इस भौतिक युग के परिप्रेक्ष्य में इन संस्कार शिक्षण शिविरों की महत्ति आवश्यकता है। बच्चियों के पहनावे पर माताओं तथा अभिभावकों को ध्यान रखना चाहिए।उन की स्वतंत्रता पर कुछ अंकुश रखना चाहिए । ताकि संस्कारों के अभाव में वो भटके नहीं । श्रीमती विमला ठोलिया ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।