Home छत्तीसगढ़ आतंकवाद विरोधी दिवस पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में अधिकारियों...

आतंकवाद विरोधी दिवस पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ली

0

रायपुर (विश्व परिवार)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में आतंकवाद विरोधी की शपथ दिलायी गयी ।  इस अवसर पर श्री संजीव कुमार मंडल रेल प्रबंधक द्रारा 16.00 बजे आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर मंडल प्रांगण में आयोजित एक सादे समारोह में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आतंकवाद एवं हिंसा के विरोधी का शपथ दिलायी गयी । उन्होने कहा की हम भारतवासी, अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं  तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे । हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, समाजिक सद्भाव  तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं ।