जयपुर (विश्व परिवार)। श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति श्रमण संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर शहर सहित पूरे देश में 1500 शिविर आयोजित किए गए हैं। श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर थड़ी मार्केट मानसरोवर में चल रहे 11 दिवसीय श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर में शुक्रवार,19 मई 2023 को विदुषी आयुषी दीदी एवम विदुषी मुस्कान दीदी ने इष्टोपदेश एवं प्रथम एवम द्वितीय भाग का अध्ययन करवाया। विदुषी मुस्कान दीदी ने इष्टोपदेश में आत्मा के स्वरूप के बारे में बहुत ही सरल एवम आसानी से समझने योग्य तरीके से बताया।इसमें स्थानीय समाज के सभी सदस्यों ने तथा यहाँ के बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर का अवलोकन बालिका छात्रावास की अधिष्ठात्री श्रीमती शीला जैन डोडिया एवम श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति राजस्थान अंचल की अध्यक्ष शालिनी बाकलीवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चो से प्रश्न भी पूछे और बच्चों को जैन धर्म के मुख्य सिद्धांत के बारे में बताया तथा बच्चो का उत्साह वर्धन भी किया। इसी मौके पर उन्होंने बहुत सारी धार्मिक बातो के साथ सामाजिक एवं व्यावहारिक बातो के बारे में भी बताया। उन्होंने रहन सहन तथा पहनावे के बारे में भी बहुत कुछ बताया । पार्श्वनाथ संभाग की अध्यक्ष नीता जैन एवम मंत्री भंवरी देवी जैन ने बताया कि शिविर में बच्चे एवं बड़े सभी बहुत ही उत्साह और जोश के साथ पढ़ रहे है । समाजश्रेष्ठी सरिता जैन एवं राजकुमारी पाटनी ने सभी शिविरार्थियों को पारितोषिक प्रदान किए।अन्त में सभी शिविरार्थियों को अल्पाहार करवाया गया।
श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर चित्रकूट कालोनी के शिविर में बच्चों ने सीखी पूजा की पद्धति
सांगानेर थाना सर्किल स्थित श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर चित्र कूट कालोनी में चल रहे संस्कार शिक्षण शिविर में सुबह सुधा जैन द्वारा आर्ट की बारीकियों को इस्केच के माध्यम से समझाया गया ।इसके अलावा मंदिर जी में फिजियोथेरिपिस्ट डा. शिवानी ने लोगो का हेल्थ चेकअप किया और उनको अच्छी हेल्थ रखने की टिप्स भी बताये । विदुषियों द्वारा बड़े सरल तरीके से ज्ञानवर्धक जानकारी दी जा रही हैं जिसको सीखने के लिए सभी बड़े उत्साह एवं जोश से भाग ले रहे है। उसे अपने जीवन मे अपनाने का प्रयास कर रहे हैं समाज के सभी वर्ग के लोग धर्म का लाभ ले रहे हैं ।श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति सांगानेर संभाग की अध्यक्ष अंजना जैन ने बताया कि बच्चो को प्रभावना सखी गुलाबी नगरी के सदस्यों एवं कोर्डिनेटर श्रीमती नीलू जैन द्वारा वितरित की गयी । उन्होने शिविर की बहुत प्रशंसा की ओर प्रभावना देकर गौरवान्वित महसूस किया ।
इससे पूर्व बच्चो को योग करने के लाभ के बारे में बताया। सुबह विभा दीदी एवं राशि दीदी ने बच्चों को द्रव्य एवं इन्द्रियों के बारे मे बहुत रोचक तरीके से समझाया। शाम को आर्णिमा दीदी रिया दीदी, मयूरी दीदी ,हर्षिता दीदी ने छहढाला, इष्टोपदेश आदि ग्रन्थों को बहुत सरल तरीके से समझाया। शिविर का अवलोकन करने श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के अध्यक्ष एस के जैन सप्तनीक, विनोद जैन कोटखावदा,शीला जैन डोडिया, डॉ वंदना जैन ,शालिनी बाकलीबाल, विनीता बोहरा वैशाली नगर आये ,जो बच्चों से बहुत प्रभावित हुए। शिविर में प्रभावना भी वितरित की गई। शिविर में 177 बच्चों व महिला,पुरुषों ने शुक्रवार को धार्मिक शिक्षा का लाभ लिया।