Home धर्म - ज्योतिष आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज नें की नन्दीश्वर जिनालय की वंदना, जिनालय...

आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज नें की नन्दीश्वर जिनालय की वंदना, जिनालय में गूंजे नमोस्तु-नमोस्तु के स्वर, उमड़ा भक्ति का सैलाब

0

कल्याण चाहते हो तो धन, परिवार से पहले परिणामों की विशुद्धि सुरक्षित कर लो – आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज

भोपाल (विश्व परिवार)। अध्यात्म शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर जी महराज का राजधानी के मंदिरों की वंदना हेतु पद विहार चल रहा है। आचार्य श्री आज प्रोफेसर कॉलोनी जैन मंदिर से पद विहार कर झिरनों जैन मंदिर पहुंचे यहां जिन प्रतिमाओं की वंदना की इसके बाद नन्दीश्वर जिनालय मंदिर कमेटी द्वारा आचार्य श्री की भव्य अगवानी की गई नमोस्तु शासन जयवंत हो के जयकारों से सम्पूर्ण परिसर गूंज उठा आचार्य श्री नें संघस्थ 26 मुनिराजों के साथ नन्दीश्वर जिनालय की वंदना की सम्पूर्ण जिनालय परिसर में हे स्वामी नमोस्तु हे स्वामी नमोस्तु के स्वर गूंजते रहे धर्म सभा का शुभारम्भ भगवान महावीर के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ समाज प्रवक्ता अंशुल जैन नें बताया नन्दीश्वर जिनालय कमेटी नन्दीश्वर महिला मंडल और आवह्रान ग्रुप और दिव्य घोष के साथ विभिन्न मंदिर समितियों के पदाधिकारियों नें श्रीफल समर्पित कर आशीर्वाद लिया नन्दीश्वर जिनालय के अध्यक्ष एडवोकेट विजय चौधरी नें आचार्य श्री के समक्ष नन्दीश्वर जिनालय मंे शिक्षा के लिये राजधानी आये छात्र छात्राओं के लिये हॉस्टल प्रारम्भ करने के लिये आशीर्वाद मांगा समाज के वरिष्ठ जनों नें आचार्य श्री का पाद प्रच्छालन करने के बाद करकमलों में शास्त्र भेंट किये आशीष वचन में आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज नें कहा कि अहंकार पत्थर की तरह होता है। समर्पण लकड़ी की तरह लाख प्रयास करने के बाद भी लकड़ी को पानी मंे डुबाया नहीं जा सकता है। परिस्थितियां चाहें कितनी भी प्रतिकूल हों मनःस्थिति को मजबूत रखिये आचार्य श्री नें कहा जितनें भी पूजा स्थल आराधना स्थल इबादत स्थल है उनका उद्धेश्य परिणामों की विशुद्धि और निर्मलता है और पुण्य प्राप्ति के पर्याय है। जिनका पुण्य विशुद्ध होगा उनकी बुद्धि विशुद्ध होगी आचार्य श्री नें आगे कहा कि दीक्षा के संस्कार एक से हो सकते है किन्तु पुण्य के नहीं। धन, परिवार को सुरक्षित करने की अपेक्षा परिणामों की विशुद्धि सुरक्षित रखो आचार्य श्री नें कहा जिस घर में बुजुर्गाें का आशीष रहेगा उस घर में विपत्ती कभी नहीं आयेगी इस अवसर पर नन्दीश्वर जिनालय के अध्यक्ष एडवोकेट विजय चौधरी, एडवोकेट प्रमोद चौधरी, मनोज बांगा, प्रमोद हिमांशु, पंकज  इंजिनिअर राकेश सलामतपुर  मगन  लाल  जैन  विवेक  जैन  सोनू  भाभा निर्मल हुंडी मनोज बबलू  सौरभ इंजीनियर नील चौधरी एडवोकेट शील चंद्र  लचकिया निर्मल टीआई शैलेश जैन स्टील नरेंद्र वंदना राजीव जैन पुष्पेंद्र जैन शैलेंद्र टीटू अभिराज जैन एडवोकेट सहित अनेक धर्मावलम्बी मौजूद थे।