Home धर्म - ज्योतिष श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का समापन 

श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का समापन 

0

67 विदुषी,20 विद्वानों व 50 मंदिरों के श्रेष्ठ शिविरार्थियों का किया सम्मान 

जयपुर – श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान के अन्तर्गत संचालित संत सुधासागर बालिका महाविद्यालय एवं श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति राजस्थान अंचल व संयुक्त महिला संभाग के तत्वावधान में  संस्थान के 26 वर्षों की संपूर्ति के अवसर पर  आयोजित 11 दिवसीय श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का समापन एवं सम्मान समारोह भट्टारक जी की नसियां के तोतुका सभागार में आयोजित हुआ। होगा। आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी महाराज के व निर्यापक श्रमण मुनिश्री 108 सुधासागर की प्रेरणा से आयोजित इस षिविर के समापन पर 67 विदुषियों सहित 20 विद्वानों एवं शिविर में श्रेष्ठ आने वाले बच्चों तथा जिनवाणी सजाने में श्रेष्ठ आने वाले प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। 50 स्थानों पर आयोजित इस षिविर में 3800 षिविरार्थियों ने धर्म का अध्ययन किया । श्रीसंत सुधासागर बालिका महाविद्यालय महाविद्यालय व छा़त्रावास अधिष्ठात्री श्रीमती शीला डोड्या ने बताया कि समारोह के शुभारंभ में व्रती श्राविका शिरोमणि सुशीला पाटनी,शांता पाटनी,तारिका पाटनी (आर के मार्बल) किशनगढ़, गौरवमयी अतिथि अमेरिका से आषा रानी धर्मपत्नी राजेन्द्र पांडया समाजसेविका कांता बज,शिप्रा जैन,कांता सोगानी,महताब देवी मुशरफ,आशा लुहाड़िया,सुमन सोगानी, संतोष पाटनी एवं डॉ रवि लता जैन आदि अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन व मंगलाचरण से किया। इसके बाद संत सुधासागर बालिका महाविद्यालय एवं छात्रावास की अधिष्ठात्री शीला डोड्या ने स्वागत उदबोधन दिया। श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के कार्याध्यक्ष प्रमोद पहाड़िया ने संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात पूरे देश में आयोजित 1500 शिविरों के मुख्य संयोजक उत्तम कुमार पाटनी का सम्मान किया गया। इस मौके पर सुशीला पाटनी ने अपने उदबोधन में धर्म प्रभावना बढ़ाने हेतु लगाएं गए शिक्षण शिविरों के लिए श्रमण संस्कृति संस्थान, महिला महासमिति एवं संत सुधासागर बालिका महाविद्यालय के पदाधिकारियों एवं प्रबंधकारिणी समिति की प्रशंसा करते हुए सभी विदुषियों एवं विद्वानों को उनकी सेवाओं के लिए साधुवाद दिया। 

मुख्य संयोजक उत्तम चन्द पाटनी व महिला महासमिति राजस्थान अंचल की शालिनी बाकलीवाल ने बताया कि जयपुर शहर के 50 मंदिरों सहित पूरे प्रदेश के विभिन्न शहरों के दिगम्बर जैन मंदिरों में आयोजित इन शिविरों के माध्यम से धर्म का प्रचार प्रसार किया गया।  पहली बार इन शिक्षण शिविरों में संत सुधासागर बालिका महाविद्यालय की विदुषियों द्वारा बच्चों, युवाओं,महिलाओं एवं पुरुषों सहित हजारों श्रावकों को अध्ययन एवं ज्ञान के माध्यम से संस्कारित किया गया। इस मौके पर प्रतिभागियों की ओर से सजी जिनवाणी की प्रदर्षनी भी सजाई गई । श्रीदिगम्बर जैन महिला महासमिति राजस्थान अंचल की परामर्षक डाॅ.वंदना जैन ने बताया कि शिविर के लिए मंजू जैन,नीता जैन,कांता जैन,नीना गदिया, तारामणि जैन,आशा अग्रवाल, अंजना जैन,मैना जैन, रचना बाकलीवाल,किरण जैन,चंदा सेठी ने संयोजक  के रूप में अपनी सेवाएं दी। इसके अलावा षिविर में 52 स्थानीय विद्वानों ने कक्षाओं के माध्यम से धर्म का प्रचार-प्रसार किया। इन सभी विद्वानों व 200 संयोजकों का भी भी समन किया गया। 

7 षिक्षार्थी रत्नाकर पुरस्कार से सम्मानित: प्रत्येक मंदिर से प्रत्येक विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले श्रावकों की पुनः परीक्षा ली गई, जिसमें प्रथम आने वाले 7 शिक्षार्थियों को पण्डित रतन लाल बैनाडा की स्मृति में रत्नाकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिनमें है मौखिक में मीरा मार्ग जैन मंदिर से अयांष जैन, लिखित परीक्षा भाग प्रथम में रक्षिता जैन चित्रकूट, भाग -द्वितीय में प्रेक्षी जैन कीर्ति नगर, भाग -तृतीय में तनीशा जैन जौहरी बाजार, छहढाला में शुभा जैन गायत्री नगर , इष्टोपदेश में वर्षारानी जैन जनकपुरी व तत्त्वार्थसूत्र में गौरव जैन मालवीय नगर को 2100रू- रुपए की राशि एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया । जिनवाणी सजाओ के विजेता भी पुरस्कृत: इस मौके पर जिनवाणी सजाओं प्रतियोगिता के निर्णायक दीपिका जैन कोटखावदा एवं नीतू जैन मुल्तान द्वारा की गई घोषणा के आधार पर अपने घरों से जिनवाणी सजाकर लाने वाले 10 श्रेष्ठ श्रावकों को जिनवाणी पुरस्कार डॉ रवि लता जैन की ओर से दिए गए । ये गणमान्य लोग रहे मौजूद:इस मौके पर दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीर जी के पूर्व अध्यक्ष एनके सेठी,समाजश्रेष्ठी नन्द किशोर पहाड़िया,ज्ञान चंद झांझरी, उत्तम कुमार पाण्डया,डाॅ.शीतल प्रसाद जैन,श्रीमहावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद के मानद सचिव सुनील बख्शी, श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान के संयुक्त मंत्री दर्शन जैन, शैलेन्द्र गोधा, विनोद जैन कोटखावदा, मनीष बैद, भारतभूषण जैन, श्रीसंत सुधासागर बालिका महाविद्यालय महाविद्यालय व छा़त्रावास की उपाध्यक्षा नीना पहाड़िया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठीजन उपस्थित थे।मंच संचालन शालिनी बाकलीवाल ने किया।