Home धर्म - ज्योतिष ज्ञान सेतु प्रशिक्षण शिविर भाग्योदय तीर्थ में प्रारंभ

ज्ञान सेतु प्रशिक्षण शिविर भाग्योदय तीर्थ में प्रारंभ

0

सागर/भाग्योदय – तीर्थ परिसर सागर में 8 वर्ष से 20 वर्ष तक के बच्चों की निशुल्क कार्यशाला ज्ञान सेतु प्रशिक्षण शिविर (कंप्यूटर प्रशिक्षण) का आयोजन आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद से 4 जून को सुबह 8 बजे उद्घाटन जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने दीप प्रज्वलन कर किया सचिन जैन राजकमल और नवीन श्रीजी ने बताया कि शिविर का आयोजन दि जैन पंचायत सभा सागर, जैन सोशल ग्रुप अर्हम और डिजिटल धी के संयुक्त तत्वाधान में प्रारंभ हुआ अमित जैन ढाना और नीरज सीहोरा ने बताया कि प्रशिक्षण दो वर्गों के बच्चों के लिए हो रहा है अनुज वर्ग में 8 से 14 वर्ष और अग्रज वर्ग में 14 से 18 वर्ष तक के छात्र- छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं लगभग 333 बच्चों के रजिस्ट्रेशन हुए। 

ज्ञान सेतु प्रशिक्षण शिविर मैं अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, रश्मि रितु जैन, मुकेश सर्राफ मनीष नायक, सुदीप जैन सीए, प्रदीप पड़ा, अनिल नैनधरा, अशोक वीर, प्रियेश जैन सी ए एवं जैन सोशल ग्रुप अर्हम अध्यक्ष आकाश सेठ, अमित जैन ढाना, ऋतुराज जैन अखिलेश जैन, संजय जैन, कपिल डेवडिया, अंकित हिंनौद, आदि उपस्थित थे