Home धर्म - ज्योतिष दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर”नगर” ने विश्व पर्यावरण दिवस परविशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम...

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर”नगर” ने विश्व पर्यावरण दिवस परविशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

0

जबलपुर – दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर”नगर” ने विश्व पर्यावरण दिवस पर  फेडरेशन एवं महाकोशल विंध्य रीजन के आह्वान पर श्री पिसनहारी तीर्थ परिसर में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया। ज्ञात हो कि आचार्य प्रवर 108 श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से सन 2019 में मढिया जी की पहाड़ी पर सघन पौधारोपण किया गया था वह आज हरे हरे सघन बृक्षों के रुप में दृष्टिगोचर है। इस क्रम को सततता प्रदान करने हेतु सोशल ग्रुप जबलपुर”नगर” ने आज पहाड़ी की तलहटी में छायादार बृक्षों एवं औषधि पौधों का रोपण किया इस अवसर पर   विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रदीप ममता जैन, रीजन अध्यक्ष, श्रीमती साधना दिलीप जैन रीजन सचिव व श्री हेमंत सपना जैन रीजन कोषाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में ग्रुप के दंपत्ति सदस्य उपस्थित थे। सचिव शरद “सोनू” ने बतलाया कि नगर “ग्रुप” द्वारा पूर्व में किये अनेक बृक्षारोपण के पौधे बृक्षों का रूप लेकर पर्यावरण में सहायक है”नगर”ग्रुप द्वारा कार्यक्रम की सिर्फ रस्म नहीं बल्कि प्राथमिकता से करता आया है, पौधा लगाने से लेकर रखरखाव एवं उन्हें बृक्ष बंनाने तक के उत्तरदायित्व का निर्वाहन करता है। पदाधिकारी द्वय पंकज एवं प्रफुल्ल ने जानकारी दी कि विगत बर्षो में संत सुधासागर स्कूल,पिसनहारी मढ़िया तीर्थ आदि में किये गए वृक्षारोपण फलस्वरूप फलदार व छायादार बृक्ष स्वमेव अपनी गाथा कह रहे है।