Home धर्म - ज्योतिष आचार्य सौरभ सागरजी के गुलाबी नगरी जयपुर की ओर बढ़ते चरण

आचार्य सौरभ सागरजी के गुलाबी नगरी जयपुर की ओर बढ़ते चरण

0

जयपुर के श्रावकों ने गंज खेडली में चढाया श्रीफल 

जयपुर – परम पूज्य दिगम्बर जैन आचार्य पुष्पदंत सागर महाराज के सुयोग्य शिष्य आचार्य भगवन 108 सौरभ सागर महाराज का 29 वां चातुर्मास गुलाबी नगरी में होने जा रहा है ।परम पूज्य गुरुदेव आगरा से बिहार करते हुए आज खेड़ली पहुंचे जहां पर गुरुदेव का समाज के द्वारा जगह-जगह प्रक्षालन आरती करके गुरुदेव का भव्य स्वागत किया गया । इस मौके पर जयपुर सहित देशभर के कई गुरु भक्त वहां पर पहुंचे। इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा दक्षिण संभाग के अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया,  सचिन जैन कामा, अतुल मंगल, लवली, प्रमोद जैन बावड़ी, परम गुरु भक्त टिल्लू भैया, गजेंद्र बड़जात्या ,सुनील साखूनिया, दुर्गा लाल नेता नितिन जैन ,लकी जैन ,गौरव जैन ने जयपुर चातुर्मास के लिए श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा , सहित जगह-जगह से गुरु भक्त पधारे । राजस्थान जैन युवा महासभा दक्षिण संभाग के अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया ने बताया कि परम पूज्य आचार्य सौरभ सागर महाराज का राजस्थानी गुलाबी नगरी जयपुर की ओर बिहार चल रहा है । गुरुदेव का जयपुर में 25 जून तक मंगल प्रवेश होना संभावित है। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि आचार्य श्री का वर्ष 2023 का चातुर्मास प्रतापनगर के सैक्टर 8 स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में होने की संभावना है। आचार्य श्री के जयपुर मंगल प्रवेश की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।