Home धर्म - ज्योतिष निर्यापक मुनि समय सागर महाराज सागर आएंगे

निर्यापक मुनि समय सागर महाराज सागर आएंगे

0

सागर – आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के जेष्ठ शिष्य मुनि श्री समयसागर महाराज का बिहार बीना बारह से सागर की ओर चल रहा है 10 जून को मुनि संघ का शाम 5 बजे सागर की ओर बिहार हो गया रात्रि विश्राम बरकोटी तिगड्डा पर हो रहा है। 11 जून को आहारचर्या सुरखी में होगी। मुनिसंघ में 13 मुनि महाराज और 9 क्षुल्लक महाराज हैं मुनि संघ के 13 जून को सागर प्रवेश की संभावना है मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया मुनि संघ का एक-दो दिन का प्रवास सागर हो सकता है दूसरी ओर मुनि श्री अजितसागर महाराज ससंघ विहार कर 10 जून को ग्यारसपुर पहुंचे 11 जून को बागरोद में आहारचर्या होगी 12 जून को राहतगढ़ में प्रवेश संभव है। आर्यिका दृढ़मति माताजी ससंघ गौरझामर में विराजमान है और एक-दो दिन में उनके बीना बारह पहुंचने की संभावना है।