Home धर्म - ज्योतिष मुनि श्री चंद्रप्रभ सागर महाराज की आहारचर्या व चरण वंदना का लाभ...

मुनि श्री चंद्रप्रभ सागर महाराज की आहारचर्या व चरण वंदना का लाभ सुरेशकुमार सिद्धार्थ कुमार जैन बाबरिया परिवार रामगंजमंडी को प्राप्त हुआ

0

रामगंजमंडी – विश्व वंदनीय आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के परमप्रभावक शिष्य एवं एक आहार एक उपवास के साधक तपस्वी पूज्य मुनि श्री 108 चंद्रप्रभ सागर महाराज की मंगल पदवंदना एवं आहारचर्या का पुण्य लाभ रामगंजमंडी नगर के धर्मनिष्ठ व्यक्तित्व सुरेश कुमार सिद्धार्थ कुमार रेखा पूजा जैन बाबरिया दोतडा वाला परिवार एवं रामगंजमंडी नगर गौरव ब्रह्मचारिणी रीना दीदी को प्राप्त हुआ । उन्हें मंगल आहारचर्या का पुण्य लाभ चंद्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ में प्राप्त हुआ। विगत कई दिनों से ये सभी श्रावकगण पूज्य आचार्य श्रीजी संसंघ की वैयावृत्ति करने हेतु उनके चरणों में रहकर सातिशय पुण्य का अर्जन एवं मंगल आशीष को प्राप्त कर रहे हैं।

इसी सातिशय पुण्य के उदय से आज  उन्हें रविवार की मंगल बेला में एक आहार एक उपवास के तपस्वी साधक पूज्य मुनि श्री 108 चंद्रप्रभ सागर महाराज की मंगल आहारचर्या व चरण वंदना का पुण्य लाभ प्राप्त हुआ। इनके चेहरे पर जो खुशी नजर आ रही थी वह सचमुच देखते बन रही थी। मन यही कह रहा था कि मेरी तो पतंग उड़ गई है मेरी तो डोर बन गई है । पूर्व में  परम पूज्य मुनि श्री 108 चंद्रप्रभ सागर महाराज का मंगल वर्षा योग 2018 रामगंजमंडी में हुआ था। इस वर्षायोग में नगर में महती धर्म की प्रभावना हुई थी और इसी परिवार को पूज्य मुनि श्री 108 चंद्रप्रभ सागर महाराज की पुरानी पिच्छिका लेने का  मंगल सौभाग्य भी प्राप्त हुआ था। यह सूचना जैसे ही रामगंजमंडी वासियो को मिली सभी में हर्ष की लहर दौड़ गई। सभी ने इनके पुण्य की अनंत अनुमोदना की।