Home धर्म - ज्योतिष ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के स्पंदन सभागार में दिगंबर जैन महासमिति जबलपुर...

ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के स्पंदन सभागार में दिगंबर जैन महासमिति जबलपुर संभाग का शपथ ग्रहण समारोह एवं पद्मश्री अवार्ड सम्मान समारोह

0

जबलपुर – इंदौर से पधारे मध्यांचल महासचिव श्री जिनेश झांझरी, श्री सुदीप जैन ,इंजी.डीसी जैन, डॉ विमल जैन,श्री अरुण वकील अध्यक्ष दिगंबर जैन महासमिति जबलपुर संभाग, महामंत्री प्रवीण सिंघई , कोषाध्यक्ष डा.नरेंद्र जैन, श्री संजय जैन कटंगहा , डॉ रजनीत जैन एवं श्री कैलाश चंद जैन अध्यक्ष दिगंबर जैन पंचायत सभा जबलपुर के सानिध्य में संपन्न हुआ । स्वागत एवं दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ।  अरुण वकील द्वारा स्वागत उद्बोधन के पश्चात अशोक सिंघई ,पूर्व महामंत्री द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए प्रमुख कार्यों का वाचन किया गया।इस समय नगर के सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि श्री मयूर सिंघवी, इंजी. पी सी जैन. डां.जे के जैन, चौधरी सुबोध जैन ,श्री दिगंबर जैन लक्ष्मी परिवार, सवाई श्री राजेंद्र जैन राजा, आनंद जैन मट्टू भैया, इंजीनियर ए के पलंदी, इंजी.सरस जैन, श्री प्रमोद मोदी ,श्री संतोष नायक, विमल जैन  रूप किरण, प्रीति पाली. श्रीमती मंजुला जैन,  श्री संजय जैन लाल बंगला की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

डॉक्टर एम सी डाबर ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह मेरा नहीं अपितु सेवा का सम्मान है, नगर का सम्मान है । शपथ अधिकारी डॉ विमल कुमार जैन एवं श्री संजय जैन कटंगहा ने महासमिति की सभी इकाइयों के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई ।तत्पश्चात संभाग के पदाधिकारियों को यथा , श्री अरुण वकील को अध्यक्ष पद, श्री प्रवीण भाई को महामंत्री, एवं डॉ नरेंद्र जैन को संभागीय कोषाध्यक्ष की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जिनेश झांझरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महासमिति वस्तुतः जैन समाज की सांसद के रूप में कार्य कर रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में समन्वय, सद्भावना एवं संगठन बना रहे । कार्यक्म के अध्यक्ष इंजी. डी सी जैन ने कहा कि वर्ष 1974 में बनी महासमिति ने समाज तथा राष्ट्र हित में अनेक उल्लेखनीय कार्य किए हैं ।समाज संगठित हो तो आपके मंदिर, आपकी तीर्थ क्षेत्र तथा आप स्वयं सुरक्षित होते हैं ।आभार प्रदर्शन अशोक सिंघई द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का समापन स्वरुचि  भोज से संपन्न हुआ ।