रायपुर – दिनांक 10.06.23 से 16.06.23 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग के द्वारा *समपार फाटक जागरूकता अभियान* चलाया जा रहा है , जिसके तहत दिनांक 13.06.23 को संरक्षा अधिकारियों , संरक्षा सलाहकारों एवं सिविल डिफेंस वोलैंटियर के द्वारा बालोद स्टेशन, दल्लीराजहरा, भिलाई , कुम्हारी , रायपुर, उरकुरा , डब्ल्यू आर एस एवं निपनिया स्टेशन सहित कुल 9 स्टेशन एवं विभिन्न समपार फाटकों जैसे बालोद गेट, उरला गेट, परसदा गेट, कुगदा गेट , उरकुरा गेट , भनपुरी गेट , मंडी गेट एवं निपनियां गेट सहीत कुल 10 गेट तथा इसके अलावे निपनियां पेट्रोल पंप तथा निपनियां बाजार एवं गांव के अलावे 5 ट्रेन में जाकर लोगों को पंपलेट वितरण करके , स्टीकर चिपका कर एवं बैनर लगाकर लोगों की काउंसलिंग की गई तथा समपार फाटक को सही तरीके से पार करने एवं इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया जा रहा है ।