Home धर्म - ज्योतिष जन्मोत्सव श्याम अषाढा जैन धर्म के इक्कीसवें तीर्थंकर

जन्मोत्सव श्याम अषाढा जैन धर्म के इक्कीसवें तीर्थंकर

0

भगवान नमिनाथ का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव मनाया-जैन मंदिरों में हुए विशेष धार्मिक आयोजन 

जयपुर – जैन धर्म के इक्कीसवें तीर्थंकर भगवान नमिनाथ का जन्म व तप कल्याणक मंगलवार 13 जून को  भक्ति भाव से मनाया गया । अभादिजैन परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जैन ‘कोटखावदा’ के अनुसार इस मौके पर शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किये गये । अभादिजैन परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जैन’ कोटखावदा’ ने बताया कि मंदिरों में प्रातः मंत्रोच्चार से श्री जी के अभिषेक के बाद विश्व में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए शांतिधारा की गई । तत्पश्चात भगवान नमिनाथ की अष्ट द्रव्य से पूजा अर्चना की गई । पूजा के दौरान जन्म कल्याणक श्लोक “जन्मोत्सव श्याम अषाढा।दशमीदिन आनन्द बाढा।।हरि मन्दिर पूजें जाई।हम पूजें मनवचकाई”।।

का उच्चारण करते हुए जन्म कल्याणक अर्घ्य चढाया गया । इसी अनुरूप तप कल्याणक श्लोक के उच्चारण पश्चात जयकारों के साथ तप कल्याणक अर्घ्य चढाया गया। भगवान नमिनाथ की महाआरती से समापन हुआ । अभादिजैन परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जैन’ कोटखावदा’ के मुताबिक आगरा रोड पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी, मोती सिंह भोमियो का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर चौबीस महाराज, जनकपुरी के श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर तथा सांगानेर के संघीजी दिगम्बर जैन मंदिर सहित अन्य कई मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन हुए।

– विनोद जैन ‘कोटखावदा’