Home छत्तीसगढ़ विधायक कुलदीप जुनेजा ने विधानसभा क्षेत्र में 65लाख के विकास कार्यों का...

विधायक कुलदीप जुनेजा ने विधानसभा क्षेत्र में 65लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन

0

रायपुर – उत्तर विधानसभा में सड़क डामरीकरण का सिलसिला जारी है जिसमे शंकर नगर भावना नगर गलियों के बाद टिंबर मार्केट , शाहनी गली शंकर नगर, तात्यापारा विश्वकर्मा चौक ,जवाहर नगर  एम जी रोड खराब सड़को को चिन्हांकित कर डामरीकरण करने उत्तर विधानसभा विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने क्रमशः 10लाख ,8लाख , 30लाख एवम 17लाख के सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का विधिवत् पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया टिंबर मार्केट में 1000मीटर  डामरीकृत कार्य,शंकर नगर साहनी गली में600मीटर एवम तात्या पारा के गलियों में किया जाएगा टिंबर मार्केट के  ज्योति आटा चक्की से रघूबीर टिंबर तक डामरीकृत होगी इस अवसर पर इंदिरा गांधी वार्ड पार्षद सुरेश चन्नावर, तात्या पारा वार्ड पार्षद रितेश त्रिपाठी,काली माता वार्ड पार्षद अमितेश भारतद्वाज ब्लॉक अध्यक्ष दीपा बग्गा,शिक्षक वाणी राव,जगदीश पटेल,जित्तू पटेल,हार्दिक पटेल,नीरज अग्रवाल ,तुलसी बाघ, कमल ग्रीतलहरे,अरुण ठाकुर,सचिन अग्रवाल,गौतम यादव,दिलीप अग्रवाल,मोहम्मद गुलाब,टेलेंद्र साहू,मुकेश शर्मा,रोहित बघेल, सनासा परवीन,राज सिक्का ,देवेंद्रकुमार सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।