Home छत्तीसगढ़ आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर “सार“ कार्यक्रम

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर “सार“ कार्यक्रम

0

रायपुर स्मार्ट सिटी लि. व बी.टी.आई. के मध्य हुआ एम.ओ.यू.

स्मार्ट प्रोजेक्ट्स पर अब रिसर्च करेंगे युवा, मिलेगा तकनीकी प्रशिक्षण

रायपुर – आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर युवाओं को तकनीकी अनुसंधान से जोड़ने व उन्नत प्रौद्योगिकी के उपयोग के जरिए नगर विकास की रूपरेखा से अवगत कराने रायपुर स्मार्ट सिटी लि. व शैक्षणिक संस्थान भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मध्य अनुबंध हुआ है। 22 जून को रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध संचालक श्री मयंक चतुर्वेदी एवं बी.आई.टी. दुर्ग के प्रिंसिपल डॉ. अरूण अरोरा व वाइस प्रिंसिपल मनीषा शर्मा के मध्य एम.ओ.यू. में एक वर्ष के लिए अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर हुए। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. परियोजना संबंधी तकनीकी व प्रशासनिक गतिविधियों से अध्ययनरत युवाओं को अवगत कराने के साथ ही साथ डी.पी.आर., फिजिबिलिटी रिपोर्ट, इम्पैक्ट असेसमेंट जैसे विषयों के संदर्भ में विस्तृत अध्ययन कराएगा। 

 युवाओं को परंपरागत व अति आधुनिक तकनीकी कौशल से अवगत कराने आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर स्मार्ट सिटीज एंड एकेडेमिया टूवर्ड्स एक्शन एंड रिसर्च “सार“ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुरूप युवाओं को रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के विभिन्न परियोजनाओं के गहन अध्ययन के माध्यम से अनुसंधान हेतु प्रेरित किया जाएगा। इस संबंध में भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी व रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के मध्य अनुबंध हुआ है, जिसके तहत अध्ययनरत युवा अब स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर रिसर्च करेंगे।