Home छत्तीसगढ़ श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़े मंदिर मे श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान एवं...

श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़े मंदिर मे श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान एवं विश्वशंति महायज्ञ 26 जून सें

0

जबलपुर – अष्टानिका महापर्व के पवन प्रसंग पर 24 तीर्थंकर भगवन एवं गुरु भगवंत के चरणों भावना भाते हुए कि विश्व में सुख शांति समृद्धि और आरोग्य बना रहे इस हेतु 26 जून सोमवार से श्री आदिनाथ जिनालय के श्री विद्यासागर हाल में अतिशय कारी पुण्य को देने वाले श्री सिद्ध चक्र मंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन महेंद्र कुमार सनत कुमार अनिल कुमार चूड़ी वाला परिवार बंजारी चौक की ओर सें विधानचार्य बा. ब्र. जिनेश भैया गुरुकुल जबलपुर वालों के मार्गदर्शन मे किया जा रहा है ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष संजय नायक जैन एवं मीडिया प्रभारी प्रणीत जैन ने बताया की 2

6 जून सोमवार को सुबह 6.30 घट यात्रा (शोभायात्रा) बड़े मंदिर सें निकाली जाएगी जिसमे पुरुष वर्ग पारम्परिक परिधान कुर्ता पैजामा एवं महिलाये साड़ी मे उपस्थित रहेंगी तत्पश्चात  मंदिर जी के विद्यासागर हाल मे अभिषेक पूजन शांतिधारा मंडप प्रतिष्ठा एवं नित्य पूजन कर विधान प्रारम्भ किया जायेगा तथा 27 जून सें 3 जून प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे सें अभिषेक पूजन सिद्ध भक्ति सिद्ध चक्रविधान पाठ किया जायेगा अन्त मे 3 जुलाई को सुबह सिद्धि प्रदाता शांति धारा एवं विश्व मे शांति समृद्धि आरोग्य हेतु विश्व शांति महायज्ञ एवं विधान का समापन कर सभी का सम्मान एवं आभार प्रदर्शन किया जायेगा प्रतिदिन सायं 7.30 बजे संगीतमय मंगल आरती, शास्त्र प्रवचन प्रश्न मंच एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे प्रतिदिन विधान मे सम्मिलित होने समाज के धर्म प्रेमी बंधुओ के लिए भोजन की व्यवस्था भी रखी गयी है