Home धर्म - ज्योतिष श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़े मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड मे ट्रस्ट...

श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़े मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड मे ट्रस्ट गठन 2023 की प्रक्रिया संपन्न 

0

रायपुर – श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़े मंदिर मे पंचायत ट्रस्ट का गठन सौहार्द पूर्ण माहौल में समाज के सभी घटकों के माध्यम से संपन्न हुआ था जिसमे सभी पांचों ट्रस्टियों के नाम इस प्रकार है नरेंद्र जी जैन गुरु कृपा, सनत कुमार जैन चूडी वाले, संजय जैन सतना, प्रभात जैन, भरत जैन, आज दिनांक 24/06/203 की बैठक में नये ट्रस्टियों के नामों की घोषणा के साथ ही ट्रस्ट गठन की प्रक्रिया पूर्ण की गई साथ ही साथ सभी ने आज मंदिर जी मे मुलनायक भगवान के दर्शन कर श्रीफल अर्घ चढ़ा कर मंदिर जी के कार्यालय मे अपना पदभार ग्रहण किया यह जानकारी दिगंबर जैन बड़े मंदिर पंचायत ट्रस्ट कार्यकारिणी मालवीय रोड रायपुर के अध्यक्ष संजय नायक जैन एवं सचिव राजेश रज्जन जैन द्वारा दि गयी |