Home धर्म - ज्योतिष गुणगायतन श्री सम्मेदशिखर जी में चातुर्मास कलश स्थापना 2जुलाई रविवार को

गुणगायतन श्री सम्मेदशिखर जी में चातुर्मास कलश स्थापना 2जुलाई रविवार को

0

विदिशा – विश्व प्रसिद्ध सर्वोच्च जैन तीर्थ श्री सम्मेदशिखर जी में संत शिरोमणि आचार्य भगवन् गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य एवं गुणायतन तीर्थ के प्रणेता एवं शंकाओं का तुरन्त समाधान करने बाले वरिष्ठ मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज, मुनि श्री निर्वेगसागर जी महाराज मुनिश्री शीतलसागर जी महाराज, ऐलक श्री निजानंदसागर जी महाराज का 2023 का मंगल चातुर्मास श्री सम्मेदशिखर जी के गुणगायतन में होंने जा रहा है,कलश स्थापना दिनांक 2 जुलाई रविवार को होगी।