Home धर्म - ज्योतिष श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान की महाआरती में झूम कर नाचे श्रद्धालु

श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान की महाआरती में झूम कर नाचे श्रद्धालु

0

विद्यमान वीस तीर्थकर प्रभु होगे वेदीपर विराजित 

मुनि श्री निरापद सागरजी महाराज का मिलेगा सान्निध्य -विजय धुर्रा

अशोक नगर – आप लोगों की भक्ति भावना ने मुनि श्री को भी वुला लिया पंचायत कमेटी चाहती थी कि मुनि श्री आगम सागर जी महाराज के सान्निध्य में विधान का शुभारंभ हो लेकिन आपका सभी के पुण्य से संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज मुनि श्री निरापद सागरजी महाराज ससंघ का हमे दो दिन को सान्निध्य मिलने जा रहा है आज यहां और कल गुरुवार को शान्ति नगर मन्दिर याग मंडल विधान पूज्य श्री के सान्निध्य में होगा उक्त आश्य केउद्गार मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा ने गांव मन्दिर में भव्य आरती समारोह में व्यक्त किए

गांव में चल रही है महा आराधना

गाव मन्दिर में चल रहे श्री सिद्धचक्र महा मंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ में भक्ति और उत्सव का एक अलग ही आनंद देखने को मिला, जब श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान की महाआरती सौधर्म इंद्र श्री शैलेन्द्र कुमार जी अथाई खेड़ा परिवार के निवास से गाजे बाजे के साथ जिनालय पहुंची। महिलाओं, बच्चों व पुरुष वर्ग ने झूम कर प्रभु की भक्ति  संगीत की स्वर लहरियां और भक्तों की जय जय कार के वीच की ज्ञात हो कि बहुत लंबे समय बाद गांव मंदिर जी में इतना उल्लास का वातावरण देखा गया हर कोई भक्ति से सराबोर था और श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान की महा आरती में मधुर भजनों की धुन पर सभी के पैर थिरक रहे थे।

यागमण्डल विधान के साथ होगे भगवान विराजमान

 आचार्य श्री विद्यासागर महा मुनिराज  एवं निर्याप श्रमण मुनिपुंगव श्रीसुधासागर महाराज के आशीर्वाद से  मुनि श्री 108 निरापद सागर मुनिराज के श्रीसानिध्य व  नमन भैया के निर्देशन  में कल  29 जून गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे से वेदी शुद्धि, याग मंडल विधान के साथ विद्यमान 20 तीर्थंकर भगवान को उच्चासन पर विराजमान किया जावेगा जैन समाज के अध्यक्ष राकेश कासंल महामंत्री राकेश अमरोद सुनील अखाई अशोक टींगू मिल संयोजक श्रेयांस घेला मनीष सिघई उमेश सिघई मनोज रन्नौद ट्रस्टी अविनाश धुर्रा मुकेश हार्डी नवीन सर मन्टू धाया धनकुमार वल्ला चन्दू वासल आप सभी से विनम्र निवेदन है आप सपरिवार विधान में सम्मिलित होकर अपने और अपने परिवार पुण्य बढ़ये