Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ी सिने जगत की दमदार अभिनेत्री उपासना वैष्णव एवं उर्वशी साहू की...

छत्तीसगढ़ी सिने जगत की दमदार अभिनेत्री उपासना वैष्णव एवं उर्वशी साहू की जुगलबंदी दिखाई देगी फ़िल्म कबड्डी में

0

रायपुर – नारी शक्ति पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म कबड्डी का ट्रेलर 2 दिन पहले रिलीज किया गया, जिसे देखकर शरीर में एक ऊर्जा का संचार हुआ, निर्माता सुनील तायल, कहानी और निर्देशन कुलदीप कौशिक की फिल्म कबड्डी को प्रस्तुत कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के जाने-माने निर्माता रॉकी दासवानी। इस फिल्म में एक गांव के दबंगों से गांव की ही महिलाओं के बीच कबड्डी का खेल होता है शर्त होती है कि महिलाएं अगर कबड्डी का मैच हार गई तो उन्हें गांव छोड़ कर जाना होगा। लेकिन क्या वह महिलाएं कबड्डी का मैच जीत पाती हैं और जीत पाती है तो कैसे जीत पाती हैं, यह सब आपको देखने मिलेगा कबड्डी फिल्म में, जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर आ रहे निर्माता रॉकी दासवानी ने इसके पूर्व मया, टूरा रिक्शावाला, लैला टिपटॉप छैला अंगूठा छाप और महूँ कुँवारा तहूं कुँवारी जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं, रॉकी ने बताया कि यह फिल्म 28 जुलाई को पूरे छत्तीसगढ़ में रिलीज हो रही है, इस फिल्म में गीतों को स्वर दिया है अलका चंद्राकर, अनुराग शर्मा और मोनिका वर्मा ने। फिल्म में छत्तीसगढ़ से कई कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है, खासकर उपासना वैष्णव और उर्वशी साहू एक अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं। दोनों की केमेस्ट्री एवं जुगलबंदी कुछ हट कर दिखाई देगी ।