Home धर्म - ज्योतिष ज्ञानतीर्थ में शनिवार को होगी वर्षायोग कलश स्थापना समारोह

ज्ञानतीर्थ में शनिवार को होगी वर्षायोग कलश स्थापना समारोह

0

सप्तम पट्टाचार्य ज्ञेयसागर महाराज का होगा वर्षायोग

मुरैना – पावन बर्षायोग का भव्य मंगल कलश स्थापना समारोह ज्ञानतीर्थ पर रविवार 2 जुलाई को मनाया जा रहा है । ज्ञानज्ञेय वर्षायोग समिति के मुख्य संयोजक रूपेश जैन चांदी वाले आगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि परम पूज्य गुरुदेव सराकोद्धारक, छाणी परंपरा के षष्ठ पट्टाचार्य श्री ज्ञानसागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज ससंघ का भव्य पावन वर्षायोग 2023 ए बी रोड मुरैना में स्थित श्री दिगम्बर जैन ज्ञानतीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर में होना सुनिश्चित हुआ है । आचार्य संघ के संघस्थ मुनिश्री ज्ञातसागर महाराज, मुनिश्री नियोगसागर महाराज, क्षुल्लक सहजसागर, ब्र.ब.अनीता दीदी, मंजुला दीदी, ललिता दीदी,  ब्र.महावीर भैयाजी भी ज्ञानतीर्थ पर चातुर्मास करेंगे ।

   मनोज जैन नायक से मिली जानकारी अनुसार वर्षायोग स्थापना के समय विधि विधान पूर्वक संकल्प के साथ मंगल कलश की स्थापना की जाती है । आचार्य श्री ज्ञेयसागर महाराज की वर्षायोग कलश स्थापना 2 जुलाई को दोपहर 01 बजे होगी । कलश स्थापना की समस्त मांगलिक क्रियायें ब्रह्मचारी नितिन भैयाजी खुरई संपन्न कराएंगे । ज्ञानतीर्थ पर विराजमान ब्रह्मचारिणी बहिन अनीता दीदी, मंजुला दीदी, ललिता दीदी का निर्देशन रहेगा । वर्षायोग समिति के अध्यक्ष योगेश जैन खतौली वाले दिल्ली एवम संयोजक विजय जैन गहना ज्वेलर्स ने बताया कि समारोह में दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, आगरा, धौलपुर, मनियां, राजाखेड़ा, अंबाह, पोरसा, जोंरा, सुमावली, बानमोर, लश्कर, ग्वालियर, मुरार सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष से हजारों की संख्या में गुरुभक्त सम्मिलित होगे । समारोह में आगंतुक सभी भक्तों के लिए गुरुदेव के परम भक्त स्व.लाला गुलशनराय जैन अनिल होजरी समस्त हलुआ वाले परिवार की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई है । श्री ज्ञानतीर्थ आराधक महा परिवार एवम सकल जैन समाज मुरैना ने अधिकाधिक संख्या में कलश स्थापना समारोह में उपस्थित होने की अपील की है ।