राजस्थान जैन सभा ने आमेर में मनाई वीर शासन जयंती
जैन धर्मावलम्बियों ने मनाई वीर शासन जयन्ती
जैन संतों के भगवान महावीर के उपदेशों पर हुए विशेष प्रवचन
जयपुर – दिगम्बर जैन धर्मावलम्बियों ने मंगलवार, 4 जुलाई को वीर शासन जयन्ती पर्व मनाया ।इस मौके पर शहर में चातुर्मास स्थलों एवं मंदिरों में भगवान महावीर के उपदेशों पर जैन संतों के विशेष प्रवचन हुए । इस मौके पर शहर के दिगम्बर जैन मंदिर भगवान महावीर के जयकारों से गुंजायमान हो उठे । राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ के अनुसार वीर शासन जयन्ती पर्व के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न जैन मंदिरों में संगोष्ठिया हुई। साधु संतों द्वारा भगवान महावीर के उपदेशों पर विशेष प्रवचन दिया गया । श्री जैन के मुताबिक जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर को वैशाख शुक्ला दशमी को केवल ज्ञान प्राप्त हुआ था लेकिन उस समय ज्ञान ग्रहण करने वाला कोई उचित श्रोता या शिष्य पात्र नहीं होने के कारण जैन धर्म के अन्य 23 तीर्थंकरों की भांति उस दिन भगवान महावीर की वाणी नहीं खिरी अर्थात उस दिन भगवान महावीर ने कोई उपदेश नहीं दिया। 66 दिवस पश्चात श्रावण कृष्णा एकम् को राजगिरी में भगवान महावीर का समोवशरण लगा तो उसमें उपदेश को ग्रहण करने वाले उचित पात्र (श्रोता/शिष्य) गौतम गणधर उपस्थित थे। गौतम गणधर को भगवान महावीर ने अपने ज्ञान से पहचान लिया एवं उसी समय भगवान की वाणी खिर गई अर्थात उन्होंने उपदेश देना प्रारंभ कर दिया। और इसीलिए यह दिन भगवान महावीर के उपदेशों के महत्व को दर्शाता है। इसी दिन से वीर शासन जयन्ती मनाना शुरु हो गया। जैन धर्मावलंबियों द्वारा हर साल श्रावण कृष्णा प्रतिपदा (एकम्) को यह पर्व पूरे देश में भक्ति भाव से मनाया जाता है । श्री जैन के मुताबिक भगवान महावीर के अहिंसा, ब्रह्मचर्य, सत्य, अपरिग्रह, स्यादवाद्, अनेकान्तवाद इत्यादि सिद्धांत आज भी पूरे विश्व के लिए अनुकरणीय है। इस दिन संगोष्ठिया, विशेष प्रवचन इत्यादि के आयोजन किये जाते हैं।
राजस्थान जैन सभा जयपुर
श्री जैन के मुताबिक जयपुर में मुख्य आयोजन राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में आमेर स्थित संकटहरण पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में उपाध्याय ऊर्जन्तसागर महाराज के सानिध्य में वीर शासन जयंती मनाई गई। प्रातः 9.00 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ । राजस्थान जैन सभा जयपुर के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन एवं महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि समारोह में रमेश गंगवाल ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात समाजश्रेष्ठी एन के सेठी, सुभाष चन्द जैन, विनोद जैन कोटखावदा, राकेश छाबड़ा, महेश काला, रुपेन्द्र छाबड़ा, सूर्य प्रकाश छाबड़ा आदि ने भगवान पार्श्वनाथ एवं आचार्य विमल सागर महाराज के चित्र का अनावरण किया । फागीवाला परिवार ने दीप प्रज्वलन किया। मुख्य अतिथि समाजश्रेष्ठी ताराचंद जैन स्वीट केटर्स तथा विशिष्ट अतिथि रुपेन्द्र छाबड़ा अशोक थे। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ विमल कुमार जैन शामिल हुए। मंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि सभा की ओर से सुभाष चन्द जैन, मनीष बैद, विनोद जैन कोटखावदा, राकेश छाबड़ा, महेश काला,अमर चन्द दीवान खोराबीसल,यश कमल अजमेरा, राजीव पाटनी,आर के जैन रेलवे, निर्मल कासलीवाल,कमल बाबू जैन, प्रदीप जैन, दीपिका जैन कोटखावदा, रचना बैद, कृष्णा छाबड़ा, महिमा जैन आदि ने
अतिथियों का तिलक , पचरंगा दुपट्टा तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन ने स्वागत उदबोधन दिया। एन के सेठी ने भगवान महावीर के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला । मुख्य वक्ता डॉ विमल कुमार जैन ने वीर शासन जयंती के महत्व पर प्रकाश डाला। उपाध्याय श्री ऊर्जन्तसागर महाराज ने अपने प्रवचन में भगवान महावीर के उपदेशों एवं सिद्धांतों को वर्तमान समय में भी प्रासंगिक बताते हुए इन्हें अपनाने तथा जीवन में पूर्ण पालन करने का उपस्थित श्रद्धालुओं से आव्हान किया। मंच संचालन महामंत्री मनीष बैद एवं रमेश गंगवाल ने किया। आभार संयोजक सूर्य प्रकाश छाबड़ा ने व्यक्त किया।इस मौके पर श्री संकटहरण पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति एवं चातुर्मास कमेटी की ओर से सभा के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुन्ना देवी वैद, बाबूलाल गोधा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठीजन शामिल हुए । राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा बाड़ा में आचार्य चैत्य सागर महाराज ससंघ, प्रतापनगर सैक्टर 8 में आचार्य सौरभ सागर महाराज, दहमीकला के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य नवीन नन्दी महाराज, अग्रवाल फार्म के मीरा मार्ग स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मुनि सर्वानंद, मुनि पुण्यानन्द एवं मुनि जिनानन्द महाराज, बीलवा के नांगल्या स्थित विमल परिसर में गणिनी आर्यिका 105 नंगमति माताजी, बगरुं के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में गणिनी आर्यिका भरतेश्वर मति माताजी ससंघ, जनकपुरी के श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आर्यिका विशेष मति माताजी के सानिध्य में मंगलवार को प्रातः वीर शासन जयन्ती के विशेष आयोजन किए गए । इस मौके पर शहर के दिगम्बर जैन मंदिर भगवान महावीर के जयकारों से गुंजायमान हो उठे ।