रायपुर – पार्षद सुमन राम प्रजापति ने बताया आमंत्रण कार्ड वितरण में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री छगन लाल मुंदड़ा जी,श्री केदार गुप्ता जी ,श्री लोकेश कावड़िया जी,श्री किशोर महानंद जी ने घर घर जा कर आमंत्रण दिया। एवम आम जन को मोदी जी की योजनाओं से भी अवगत करवाया । इस दौरान आमजन में मोदी जी के आगमन को ले कर उत्साह देखा गया। प्रातः काल इस आमंत्रण वितरण कार्यक्रम में मधुसूदन शर्मा जी,श्रवण मिश्रा जी, महेंद्र धनकर जी, नितिन श्रीवास्तव जी, राम तांडी जी,उज्ज्वल यादव जी,देवेंद्र चावला जी, सुनील परेतकर जी,चंद्रकांत बाउसे जी,हरीश सिंघानिया जी,वीरमणि चौबे जी,अशोक सुराना जी, अरूण विश्वास जी,मनवीर शर्मा जी,रितेश रक्सेल जी,चयन राठौड़ जी,सुधीर भार्गव जी, आशीष असाटी जी, सहित नागरीकगण उपस्थित हुए ।