Home धर्म - ज्योतिष जयकारों के साथ 12 बसों से सिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी रवाना हुआ...

जयकारों के साथ 12 बसों से सिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी रवाना हुआ 2 दिवसीय धार्मिक यात्रा दल –

0

महावीर जी-ज्ञान तीर्थ मुरैना -होते हुए यात्री पहुंचे सोनागिर जी -गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी के चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह में श्रद्धालु होंगे शामिल-

जयपुर – श्री स्वस्ति भूषण जयपुर प्रवास व्यवस्था समिति के बेनर तले 12 बसों से जयकारों के साथ दो दिवसीय धार्मिक यात्रा दल शनिवार 8 जुलाई को सिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी के लिए रवाना हुआ । समिति के महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि प्रातः 6 बजे जयकारों के बीच यात्रा दल की बसें प्रतापनगर , चित्रकूट कालोनी, अग्रवाल फार्म,सांगानेरी गेट से रवाना होकर खानियां पहुची जहां यात्रा दल को समाजश्रेष्ठी कैलाश चन्द माणक चन्द रमेश ठोलिया एवं जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो के संस्थापक अध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा ने जैन ध्वज दिखाकर रवाना किया । इससे पूर्व प्रतापनगर के हल्दीघाटी गेट से जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो जयपुर के तत्वावधान में यात्रियों की दो एसी बसें रवाना हुई। जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो जयपुर के संस्थापक अध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा, अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया ने जयकारों के बीच बसों को रवाना किया। बसे खानियां पहुंचकर 12 बसों के बेड़े में शामिल हुई । श्री जैन ने बताया कि यात्रा दल जयपुर से रवाना होकर दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी पहुचा जहां यात्रियों ने जुलूस के रूप में मुख्य मंदिर पहुंच कर भगवान महावीर के दर्शन किए। अन्य मंदिरों के दर्शन लाभ कर भोजन उपरांत यात्रा दल मुरैना स्थित ज्ञान तीर्थ पहुंचा जहां सायंकालीन भोजन के उपरांत मंदिर एवं आचार्य ज्ञेय सागर महाराज ससंघ के दर्शन एवं आरती कर यात्रा दल ने सिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी पहुंच कर रात्रि विश्राम किया।

विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि सिद्ध क्षेत्र श्री सोनागिर जी में रविवार 9 जुलाई को प्रातः5.00 बजे से पर्वत वन्दना करते हुए पहाड़ पर 77 मंदिरों के सामूहिक दर्शन, अभिषेक, शांतिधारा पूजा अर्चना कर यात्रीगण नीचे उतरेंगे। तलहटी के 27 मंदिरों के दर्शन लाभ प्राप्त कर गणिनी आर्यिका लक्ष्मी भूषण माताजी एवं स्वस्तिभूषण माताजी ससंघ के दर्शन लाभ व आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। दोपहर में 1 बजे से गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी ससंघ के वर्ष 2023 के चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह में शामिल होंगे। सायंकाल भोजन एवं आरती करने के बाद वापस जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे । इस मौके पर पुरुष सफेद वस्त्र एवं महिलाएं जयपुर की पहचान गुलाबी लहरिया मोठडे की साड़ी पहनेंगी । कार्यक्रम के लिए विनोद जैन कोटखावदा,रमेश ठोलिया को समन्वयक तथा चेतन जैन निमोडिया,मनोज जैन माधोराजपुरा, दर्पण बिलाला को संयोजक बनाया गया है । जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो के अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया ने बताया कि यात्रा दल में जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो के दम्पत्ति सदस्य एवं संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो की सदस्याएं भी शामिल हुई । यात्रियों को सम्पूर्ण सुविधाएं कैलाश चन्द माणक चन्द रमेश ठोलिया परिवार के सौजन्य से श्री स्वस्तिभूषण जयपुर प्रवास व्यवस्था समिति द्वारा उपलब्ध करवाई गई । गौरतलब है कि गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी ससंघ का गत वर्ष पदमपुरा में चातुर्मास हुआ था तथा माताजी का जयपुर में काफी समय तक प्रवास रहा था।