Home छत्तीसगढ़ जेसीआई यूथ कैपिटल ने 7th फाउंडेशन डे सेलिब्रेट किया

जेसीआई यूथ कैपिटल ने 7th फाउंडेशन डे सेलिब्रेट किया

0

रायपुर – जेसीआई रायपुर यूथ कैपिटल का गठन 9 जुलाई 2016 में हुआ था, इस चैप्टर का मकसद था कि युवाओं को सही दिशा देकर उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करना जेसीआई के प्रत्येक चैप्टर में जुड़ने की आयु सीमा निर्धारित है 18 से 40 वर्ष है, किंतु यूथ कैपिटल में युवाओं की ऊर्जा को देखते हुए 18 से 30 वर्ष है हम इस आयु सीमा के यूथ को आगे ले जाकर भविष्य में अपने कॉन्टेक्ट्स, अपनी लीडरशिप स्किल्स, अपनी कम्युनिकेशन स्किल, अपना बिजनेस ग्रोथ के लिए प्रेरित करते है, इसी तरह आप भी जेसीआई से जुड़कर अपने आप को एक उचाइयो तक ले जा सकते है ।

 जेसीआई यूथ कैपिटल ने 7th फाउंडेशन डे मनाया जिसमे सुपर चैप्टर चेयरमैन पीपीपी जे एफआर जेसीआई सेनेटर राजेश अग्रवाल सर, सुपर चैप्टर  कोच जे एफ एस अमिताभ दुबे सर, सुपर चैप्टर कोऑर्डिनेटर जेसीआई सेनेटर लीना वाढ़ेर मैंम, सुपर चैप्टर डायरेक्टर जेसीआई सेनेटर चित्रांक चोपड़ा सर जेसीआई सेनेटर संदीप थौरानी सर एवम अब तक के सभी पास्ट प्रेसिडेंट फाउंडर प्रेसिडेंट जेसीआई सेनेटर सागर सेठिया, चैप्टर इंचार्ज जेसी लक्ष्य पारख, चैप्टर कोइंचार्ज जेसी एचजीएफ गौरव कोचर, जेसी सेनेटर पलाश जैन, जेसी अमिताभ अग्रवाल एवम करेंट प्रेसिडेंट जेसी राशि कौर सेक्रेटरी जेसी प्रणय पारख सभी के साथ मिलकर केक सेरिमनी कर यूथ फाउंडेशन डे सेलिब्रेट किया इसके साथ ही हमने यूथ मेंबर्स के लिए यूथ गेम्स 2.0 करवाया जिसमें डोंट स्माइल, सिंगल गेम, बलून गेम, ह्यूमन लूडो, कैरेम, ट्रेजर हंट जैसे कई गेम्स करवाए, जिसमे डोंट स्माइल गेम के विनर रहे प्रथम स्थान पर जेसी ऊर्जा अग्रवाल एवम द्वितीय स्थान पर जेसी अतीश अग्रवाल सिंगल गेम की विनर जेसी ऊर्जा अग्रवाल रही, बलून गेम के विनर रहे प्रथम स्थान पर जेसी नैंसी बरडिया द्वितीय स्थान जेसी पारस अग्रवाल तृतीय स्थान पर जेसी अतीश अग्रवाल रहे ।साथ ही हमने इस अवसर पर तीन बच्चों को वर्ष भर के लिए शिक्षा की राशि प्रदान कराई तत्पश्चात जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री प्रदान की गई इस पूरे कार्यक्रम का कार्यभार सम्हाला फाउंडेशन डे कार्यक्रम के डायरेक्टर जेसी शुभम मित्तल एवम जेसी तान्या छाबड़िया।