Home धर्म - ज्योतिष कर्नाटक में आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज की हत्या के विरोध में...

कर्नाटक में आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज की हत्या के विरोध में जिला अधिकारी महोदय को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन

0

आगरा – दिगंबर जैन परिषद एवं सकल जैन समाज आगरा की अगुवाई में  कर्नाटक के बेलगाम स्थित चिकोड़ी जिले में नन्दपर्वत पर गणधराचार्य श्री कुन्थसागर जी महाराज के शिष्य आचार्य श्री कामकुमारनंदी जी महाराज की निर्ममता हत्या हुई। इसके विरोध में  दोषियों पर कार्रवाई हो इस हेतु  आगरा दिगंबर जैन समाज एवं समस्त समाज के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्री पहुंचकर आगरा जिला अधिकारी महोदय को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नाम ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में यह मांग की गई कि आचार्य श्री के हत्यारों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले एवं दिगम्बर जैन मुनियों की सुरक्षा हेतु सभी राज्यों की सरकारों को आदेशित किया जायें । ज् ज्ञापन देते समय जिलाधिकारी महोदय से कहा गया कि इस निंदनीय घटना से संपूर्ण जैन समाज में रोष व्याप्त है । ज्ञापन देते समय म आगरा दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीशप्रसाद जैन महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार,अर्थमंत्री राकेश जैन पर्देवाले,सतीशचंद जैन,विमल जैन, राकेश जैन बजाज,पवन जैन,संजय जैन,राजीव पोदार,मनोज जैन बल्लोभाई,सुबोध पाटनी,दीपक जैन मसाले वाले,मीडिया प्रभारी शुभम जैन,दीपक जैन छीपीटोला,प्रवीन जैन नेताजी,‌रविन्द्र जैन,प्रमोद जैन,नरेंद्र कुमार जैन,सुषमा जैन समस्त आगरा जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे |

– अभिषेक जैन लुहाड़िया