Home धर्म - ज्योतिष दिगंबर जैन आचार्य काम कुमार नंदी मुनिराज की हत्या के विरोध में...

दिगंबर जैन आचार्य काम कुमार नंदी मुनिराज की हत्या के विरोध में सकल जैन समाज का 20जुलाई को उदयपुर संभाग बंद का आह्वान 

0

उदयपुर – कर्नाटक में दिगंबर जैन समाज के आचार्य कामकुमार नंदी जी की नृशंस हत्या के विरोध में हत्यारों को फ़ासी कि सजा व देश भर में विहार के समय जैन साधुओं को सुरक्षा देने की माँग को ले कर आगामी गुरुवार 20 जुलाई को संभाग में सकल जैन  समाज क़ी और से उदयपुर संभाग बंद का आह्वान किया गया है ! कर्नाटक में दिगंबर जैन आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या से देश भर की जैन समाज में रोष है जैन समाज अहिंसा प्रेमी समाज है उनके संत की हत्या बर्दाश्त से बाहर है उदयपुर संभाग की सकल जैन समाज इस हत्या के विरोध , देश भर में साधु संतों को सुरक्षा देने की माँग को लेकर 20 जुलाई को अपने व्यवसाय   बंद कर सम्पूर्ण उदयपुर संभाग में विराजित साधु भगवंतो के सानिध्य में सरकारी कार्यकाल में अवकाश लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे दिनेश खोड़निया अध्यक्ष 18000 दशा हूँमड़ दिगंबर जैन समाज ने आचार्य भगवंत श्री वर्धमान सागर जी महाराज के शुभाशीष पूर्वक सभी अध्यक्ष जी केंद्रीय पदाधिकारियों से अपील की है कि है अपने अपने गाँव में सर्व समाज से मिलकर बंद को सफल बनाए एवम ज्ञापन दे ।