Home धर्म - ज्योतिष दिगंबर जैन समाज समिति द्वारा आयोजित धर्मसभा में मंगल प्रवचन – आचार्य...

दिगंबर जैन समाज समिति द्वारा आयोजित धर्मसभा में मंगल प्रवचन – आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज

0

बड़ौत – शिरोमणि जैन आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज ने ऋषभ सभागार मे दिगंबर जैन समाज समिति द्वारा आयोजित धर्मसभा में मंगल प्रवचन करते हुए कहा कि इस संसार में अनेकानेक जीव हैं और इसमें नाना प्रकार के जीन के विभिन्न प्रकार के विचार हैं। सभी जीव अपने विचारों के अनुसार जीवन जीते हैं। जिनकी भवितव्यता निकट है, वे शीघ्र ही सम्यक-मार्ग पर चल पड़ते हैं और जिनका संसार दीर्घ है, वह श्रेष्ठ बात को सुनना भी नहीं चाहते हैं । श्रेष्ठ विचार श्रेष्ठों के ही होते हैं । पवित्र सोच ही पवित्र-पथ की ओर प्रेरित करती है। निर्मल-चिंतन, सही सोच, विशाल दृष्टि, शांत परिणाम, सरलता, क्षमा भाव, विनय एवं विवेकशीलता पुण्यात्मा को ही प्राप्त होती है। एक क्षण के विशुद्ध- परिणाम अत्यंत दुर्लभ हैं। जीवन का क्षण-क्षण महत्त्वपूर्ण है। श्रेष्ठ पुरुष वही है, जो प्राण से अधिक प्रिय ‘प्रण’ को मानता हो। वचन का पक्का मानव ही महा-मानव बन सकता है।

     आचार्य श्री ने कहा कि सार क्या है, असार क्या है? इसको जानकर; को छोड़ दो और सार ग्रहण करलो। सज्जन पुरुष हंस पक्षी की असार तरह सार-सार ग्रहण कर लेते और असार को छोड़ देते हैं। सज्जन व्यक्ति स्व-पर को हितकारक होते हैं।एक-एक बूँद से घड़ा भर जाता है और एक – एक बूँद करके नदी सूख जाती है। सुर दुर्लभ है, नर तन पाना। मानव ही अच्छे-बुरे का बोध कर पाता है। चारों गतियों में मानव पर्याय ही सर्वश्रेष्ठ पर्याय है। नर ही नारायण बनता है।सभा मे मुनि श्री सुव्रत सागर जी महाराज ने भी मंगल प्रवचन दिये । सभा का संचालन डॉक्टर श्रेयांस कुमार जैन ने किया।दीप प्रज्वलन दिगंबर जैन समाज समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन, अतुल जैन और सुनील जैन द्वारा किया गया । पाद प्रक्षालन का सौभाग्य आगरा जैन समाज को प्राप्त हुआ।