Home छत्तीसगढ़ जैन संघ शंकर नगर द्वारा घोषित चुनाव में सर्वसम्मति आपसी प्रेम से...

जैन संघ शंकर नगर द्वारा घोषित चुनाव में सर्वसम्मति आपसी प्रेम से श्री प्रेमचंद जी लुणावत को यथावत अध्यक्ष रखा गया

0

रायपुर जैन श्री संघ शंकर नगर द्वारा घोषित चुनाव में आज सर्वसम्मति तथा आपसी प्रेम से श्री प्रेमचंद जी लुणावत को अध्यक्ष यथावत रखा गया दिनांक 1/12/23 को नए अध्यक्ष का कार्यकाल 1/12/23 से 1/12/25 तक रहेगा इस हेतु श्री संजय जी गिड़िया का नाम सर्वसम्मति से तय किया गया सभी ने श्री प्रेमचंद जी लुणावत की प्रशंसा करते हुए उनके त्याग को बहुत सराहा चुनाव अधिकारी श्री इंदरचंद जी गोलछा ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बहुत ही अच्छी भूमिका अदा की, साथ ही श्री मनोज जी कोठारी के अथक प्रयासों से सदस्यों के बीच समन्वय स्थापित हुआ, जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा की गई । श्री गौतम जी गोलछा का प्रवास में होने के बावजूद सदस्यों में एकजुटता बनाने में विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर श्री लोकेश जी कावड़िया,श्री अशोक जी छाजेड़, श्री रविंद्र जी लुनिया, श्री इंदर जी छाजेड़, श्री फूलचंद जी नाहटा श्री पन्नालाल जी गोलछा, श्री राजेंद्र जी सेठिया, श्री पंकज जी डागा, श्री मुकेश जी बुरड़, श्री राजकुमार जी टाटिया, श्री कमल जी पारख, श्री अनिल जी कोठारी, श्री संजय जी गिड़िया, श्री अशोक जी बुरड़, श्री सतीश जी कोठारी, श्री सतीश जी टाटिया एवं जैन संघ के सभी सम्माननीय सदस्य गण उपस्थित रहे।