Home छत्तीसगढ़ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर–नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग...

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर–नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग का कार्य के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित

0

रायपुर – रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु हावड़ा-मुंबई मैन लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर–नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 28 जुलाई, 2023 को 09.00 बजे से दिनांक 29 जुलाई, 2023 को 03.00 बजे तक अर्थात 18 घंटे का किया जाएगा । इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है,  जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- 

रद्द होने वाली गाडियां :-

1.  दिनांक 28 जुलाई, 2023 को रायपुर  से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

2. दिनांक 28 जुलाई, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

3. दिनांक 28  जुलाई, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

4. दिनांक 29 जुलाई, 2023 को डोंगरगढ़  से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

5. दिनांक 28 जुलाई, 2023 को रायपुर  से चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

6. दिनांक 29 जुलाई, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

7. दिनांक 28 जुलाई, 2023 को अंतागढ़ से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी । 

          रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।