Home छत्तीसगढ़ रायपुर की डॉ चानन गोयल हुई  आउटस्टैंडिंग वुमन फिजियो अवार्ड से सम्मानित

रायपुर की डॉ चानन गोयल हुई  आउटस्टैंडिंग वुमन फिजियो अवार्ड से सम्मानित

0

 शोध को मिला देश में दूसरा स्थान, फ़ैशन वाक में रही अव्वल

रायपुर – नई दिल्ली में आज आयोजित  नेशनल कांफ्रेंस में रायपुर की फिज़ियोथेरिपिस्ट डॉ. चानन गोयल को  आउटस्टैंडिंग वुमन फिजियो अवार्ड से सम्मानित किया गया । संविधान क्लब में आयोजित इस सेमिनार में देश भर के फिजियोथेरिपिस्ट ने भाग लिया और शोध पत्र प्रस्तुत किया । उनके वैज्ञानिक  शोध को दूसरा स्थान मिला है । यहाँ आयोजित फ़ैशन वाक में भी चानन को प्रथम स्थान मिला है । डॉ. चानन इस समय शासकीय फिजियो कॉलेज रायपुर में बतौर डिमांस्ट्रेटर पदस्थ हैं  और इनके शोधपत्र कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंच पर विशेषज्ञों द्वारा सराहे गए हैं।बच्चों में जेनेटिक  डिसऑर्डर पर किए  शोध अमरीकी जर्नल में प्रकाशित हुआ और गोयल नकवी सिंड्रोम नाम से अमेरिकी वैज्ञानिकों ने बीमारी का नामकरण किया  है ।