Home धर्म - ज्योतिष श्री पार्श्वनाथ निर्माण महोत्सव पर निर्वाण लाडू सजाओं प्रतियोगिता

श्री पार्श्वनाथ निर्माण महोत्सव पर निर्वाण लाडू सजाओं प्रतियोगिता

0

सागर – अगस्त बुधवार को भाग्योदय तीर्थ सागर में मुनिश्री अजितसागर, मुनिश्री निर्दोषसागर, मुनिश्री निर्लोभसागर, मुनिश्री निरुपमसागर ऐलकश्री दयासागर, ऐलकश्री विवेकानंदसागर, क्षुल्लक श्री निर्धूम सागर के ससंघ सानिध्य में होगा । श्री पार्श्वनाथ निर्वाण महोत्सव पर सागर नगर के महिला मंडलों के द्वारा आयोजित निर्वाण लाडू सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 3 विशेष एवं 19 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये जाएंगें। मुख्य पुरस्कारों में आटा चक्की, ओटीपी माइक्रोवेन, मिक्सर (मिक्सी) सहित 10 अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे ।

निर्वाण लाडू 5 किलो से 23 किलो वजन का होना चाहिये । निर्माण लाडू में हिंसक साम्रगी का प्रयोग नहीं होना चाहिये। निर्वाण लाडू में प्लास्टिक, धर्मोकोल, कागज आदि का प्रयोग नहीं होगा, कपड़ा डिसपोजल, से मूर्तियां की आकृति न बनायें,निर्वाण लाडू की थाली में कोई प्रतियोगी अपना नाम-पता नहीं लिखे, निर्वाण लाडू 22 अगस्त की दोपहर में भाग्योदय तीर्थ में जमा करा ले अपना टोकन नंबर लेना होगा । 23 अगस्त को कोई लाडू स्वीकार नहीं किया जायेगा । सागर नगर की सभी महिला मंडलों से एवं महिला सदस्यों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह मुकेश जैन ढाना ने किया है ।